ख़बरें

उंगली की चोट पर श्रेयस : मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है

श्रेयस ने बताया कि मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास के दौरान उन्हें उंगली पर चोट लग गई

पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर को राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास के दौरान दाएं हाथ की तर्जनी पर चोट लग गई थी इसलिए वह RR के ख़िलाफ़ चेज़ के दौरान फ़ील्ड पर नहीं आ पाए। उनकी अनुपस्थिति में शशांक सिंह ने PBKS की कमान संभाली।
श्रेयस ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला करने के बाद 25 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरी पारी शुरू होने से पहले उन्हें सब आउट कर दिया गया और बतौर इम्पैक्ट प्लेयर हरप्रीत बराड़ को मैदान में भेजा गया।
श्रेयस ने पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन में अपनी अनुपस्थिति को लेकर कहा, "इसका कारण उंगली है। मुझे कल अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी। मुझे जांच करवानी होगी कि आख़िर क्या हुआ है।"
PBKS ने नेहाल वढेरा और शशांक के अर्धशतकों की बदौलत पांच विकेट के नुक़सान पर 219 रन बनाए। लेकिन यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी की जोड़ी ने RR को तेज़ शुरुआत दिलाई और चार ओवर में बिना किसी नुक़सान के स्कोरबोर्ड पर 67 रन जोड़ डाले।
हालांकि इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने पांचवें ओवर में सूर्यवंशी को अपना शिकार बना लिया। नौवें ओवर में जायसवाल का शिकार करने से पहले अपने दूसरे ओवर में बराड़ ने मात्र पांच रन दिए। इसके बाद उन्होंने 14वें ओवर में तीसरे विकेट के रूप में रियान पराग का शिकार किया और अपने चार ओवरों में उन्होंने मात्र 22 रन ही दिए।
श्रेयस ने कहा, "बराड़ नेट्स में काफ़ी निरंतर रहते हैं। अभ्यास सत्रों में काफ़ी मेहनत करते हैं। और बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं और वह मौक़ा मिलने के लिए काफ़ी उत्सुक थे। मुझे लगता है कि आज उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। इसलिए उन्हें बधाई और इस दौरान उनका माइंडसेट भी काफ़ी बेहतरीन रहा है।"
आम तौर पर एक बाएं हाथ के गेंदबाज़ के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी करना आसान नहीं माना जाता लेकिन बराड़ ने अपने पहले दो विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ही लिए।
प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने के बाद बराड़ ने कहा, "मैंने काफ़ी चीज़ों पर काम किया है। रणनीति स्पष्ट थी, मुझे पता था कि वे मुझ पर आक्रमण करेंगे इसलिए मैंने गेंद को अपने एरिया में रखने की कोशिश की ताकि उनके लिए गेंद को हिट करना आसान नहीं रहे। विकेट भी अच्छा बर्ताव कर रहा था और वे अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर रहे थे। इसलिए मैंने सोचा था कि उन्हें आसान गेंदें नहीं करनी है। अगर वह ख़ुद हिट करते हैं तो ठीक है लेकिन बस मैंने ख़ुद से आसान बाउंड्री नहीं देने का पूरा प्रयास किया।"