मैच (13)
IPL (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (1)
फ़ीचर्स

जानिए IPL 2025 के बचे हुए सीज़न के बारे में सबकुछ

कौन खेलेगा, कौन नहीं, एक नियम में भी हुआ है बदलाव

आशीष पंत
16-May-2025 • 3 hrs ago
The IPL trophy on display at the opening game, Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Kolkata, March 22, 2025

The IPL में बचे सीज़न की सारी जानकारी  •  Associated Press

IPL 2025 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है, इसको भारत और पाकिस्‍तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव के कारण एक सप्‍ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था। अब जब सभी फ़्रैंचाइज़ी दोबारा से एकजुट हो गई हैं तो बचे ESPNcricinfo आपको बचे हुए सीज़न से जुड़े सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश कर रहा है।
अंक तालिका की मौजूदा स्थिति क्‍या है? कौन अंदर है और कौन बाहर?
कोई भी टीम अभी तक प्‍लेऑफ़ में जगह नहीं बना पाई है, लेकिन कुछ टीम इसके बहुत नज़दीक हैं, जबकि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK), राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) प्‍लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई हैं।
गुजरात टाइटंस (GT) 16 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर हैं और अंतिम चार में जगह बनाने से केवल एक कदम दूर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के भी 16 अंक हैं लेकिन वे दूसरे स्‍थान पर रहते हुए अगले दौर में पहुंचने से केवल एक जीत दूर हैं। पंजाब किंग्‍स (PBKS) के 15 अंक हैं और उनको अंतिम चार में जगह बनाने के लिए तीन में से दो जीत की दरक़ार है। मुंबई इंडियंस (MI) 14 अंक के साथ चौथे स्‍थान पर है, वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) 13 अंक के साथ पांचवें स्‍थान पर है।
यहां आपको IPL 2025 प्‍लेऑफ़ के सिनार‍ियो के बारे में सबकुछ जानने की ज़रूरत है।
क्‍या दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC)-पंजाब किंग्‍स (PBKS) के बीच रद्द हुआ धर्मशाला मैच दोबारा से होगा?
हां, DC-PBKS के बीच 8 मई को धर्मशाला में रद्द हुआ 10.1 ओवर का मैच दोबारा से 24 मई को होगा। कोई भी बनाए गए रन या लिए गए विकेट खिलाड़‍ियों के रिकॉर्ड में नहीं जुड़े हैं। यह मैच अब जयपुर में होगा, जहां पर PBKS अपने बचे तीनों मैच खेलेगा।
तो बाक़ी बचे मैचों के मैदान क्‍या होंगे और सीज़न कब दोबारा शुरू हो रहा है?
IPL 2025 शनिवार 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है जहां पर RCB कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का बेंगलुरु में सामना करेगी। बचे हुए 13 लीग मैच 17 से 27 मई तक खेले जाएंगे, 18 मई और 25 मई को डबल हेडर होंगे। क्‍वाल‍िफ़ायर 1 29 मई को होगा, क्‍वाल‍िफ़ायर 2 30 मई को होगा। जबकि ऐलिमिनेटर और फ़ाइनल 1 जून और 3 जून को खेले जाएंगे।
लीग मैच छह मैदानों : बेंगलुरु, जयपुर, दिल्‍ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। प्‍लेऑफ़ के मैदानों की घोषणा अभी बाक़ी है। समय वही रहेगा, शाम के मैच भारतीय समयानुसार 7.30 बजे और दोपहर के मैच 3.30 बजे शुरू होंगे।
IPL 2025 के कार्यक्रम की पूरी सूची।
क्‍या खिलाड़ी ब्रेक के दौरान घर लौट गए थे? विदेशी खिलाड़‍ियों का क्‍या, क्‍या सभी वापस आ गए हैं?
सारे भारतीय और अधिकतर विदेशी खिलाड़ी घर लौट गए थे, लेकिन उनमें से कुछ खिलाड़ी अभी भी यात्रा पर हैं। अधिकतर सारे भारतीय सीज़न दोबारा शुरू होने पर वापस लौट रहे हैं, तो कुछ विदेशी खिलाड़‍ियों का ग्रुप भी वापस लौट रहा है, कुछ खिलाड़ी नहीं आ रहा है, जबकि कुछ खिलाड़ी राष्‍ट्रीय ड्यूटी के कारण बचे सीज़न से चूक सकते हैं।
GT के लिए उम्‍मीद है कि उनके सारे विदेशी खिलाड़ी उपलब्‍ध रहने वाले हैं, लेकिन अगर टीम प्‍लेऑफ़ में पहुंचती है तो जॉस बटलर प्‍लेऑफ़ से चूकेंगे, जबकि टीम के साथ कगिसो रबाडा भी नहीं होंगे। लेकिन शेरफ़ेन रदरफ़ोर्ड प्‍लेऑफ़ में उपलब्‍ध रहेंगे।
RCB के रोमारियो शेफ़र्ड, लियम लिविंगस्‍टन, जैकब बेथेल, लुंगी एनगिडी, टिम डेविड और फ़‍िल सॉल्‍ट RCB टीम से जुड़ गए हैं। इनमें से बेथेल केवल दो मैचों के लिए उपलब्‍ध रहेंगे, जबकि एनगिडी केवल लीग मैचों के लिए उपलब्‍ध रहेंगे। जॉश हेज़लवुड की वापसी पर अभी भी संशय है।
PBKS के ज़ेवियर बार्टलेट, अज़मतुल्‍लाह ओमरज़ई, मिचेल ओवन और मार्को यानसन की वापसी की पुष्टि अभी बाक़ी है, जबकि PBKS को मार्कस स्‍टॉयनिस, जॉश इंग्लिस और आरोन हार्डी की उपलब्‍धता का भी इंतज़ार है। यानसन साउथ अफ़्रीका की WTC फ़ाइनल टीम का हिस्‍सा हैं और वह लीग मैच ख़त्‍म होने पर वापस लौट जाएंगे।
MI के लिए ट्रेंट बोल्‍ट, विल जैक्‍स, रयान रिकलटन, कॉर्बिन बॉश, मिचेल सैंटनर, रीस टॉप्‍ली, मुजीब उर रहमान और बेवन जैकब्‍स वापसी करेंगे। इनमें से MI के बचे दो लीग मैच ख़त्‍म होने पर बॉश, रिकलटन और जैक्‍स वापस लौट जांगे। जबकि बाक़ी टूर्नामेंट के अंत तक बने रहेंगे। यह भी ध्‍यान देने की ज़रूरत है कि MI अपना पहला मैच 21 मई को खेलेगी।
DC ऑस्‍ट्रेलिया के ओपनर जैक फ़्रैज़र मक्‍गर्क ने निजी कारणों से IPL 2025 से नाम वापस ले लिया है, जबकि मिचेल स्‍टार्क, फ़ाफ़ डुप्‍लेसी की उपलब्‍धता पर संशय है। ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स केवल लीग मैचों के लिए ही उपलब्‍ध रहेंगे।
LSG के विदेशी खिलाड़ी निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, ऐडन मारक्रम, डेविड मिलर, शेमार जोसेफ़ और मैथ्‍यू ब्रीटज़के 18 मई को टीम से जुड़ेंगे। अगर टीम प्‍लेऑफ़ में क्‍वाल‍िफ़ाई करती है तो केवल मारक्रम ही प्‍लेऑफ़ के लिए उपलब्‍ध नहीं होंगे।
KKR के अधिकतर खिलाड़ी भारत लौट आए हैं, मोईन अली ने परिवार में फैले वायरल इंफेक्‍शन के कारण वापस नहीं लौटने का निर्णय लिया है तो रोवमन पॉवेल दुबई में इलाज करा रहे हैं।
RR जोफ़्रा आर्चर RR के आखिरी दो मैचों में अंगूठे की चोट के कारण मौजूद नहीं रहेंगे जबकि महीश तीक्षणा भी निगल से उबर रहे हैं। शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसंरगा, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, क्‍वेना मफ़ाका और लुहान-ड्रे प्रिटोरियस टीम में शामि‍ल हो गए हैं।
SRH पहले ही बाहर हो गई है। SRH के लिए पैट कमिंस और ट्रैविस हेड बचे मैचों के लिए उपलब्‍ध रहेंगे, जबकि हाइनरिक क्‍लासन, इशान मल‍िंगा, कमिंदु मेंडिस और वियान मुल्‍डर के बारे में कोई ख़बर नहीं है।
CSK के जेमी ओवरर्टन ने IPL 2025 से नाम वापस ले लिया है, जबकि रचिन रविंद्र और डेवन कॉन्‍वे की वापसी की कोई ख़बर नहीं है। उनके लिए अफ़ग़ानिस्‍तान के नूर अहमद और श्रीलंका के मतीशा पतिराना विदेशी खिलाड़ी के तौर पर उपलब्‍ध रहेंगे।
क्‍या बचे हुए सीज़न को दोबारा शुरू करने के बाद नियमों में भी कोई बदलाव हुआ है?
हां, IPL ने अब फ़्रैंचाइज़‍ियों को बचे हुए सीज़न में छोटे समय के लिए रिप्‍लेसमेंट खिलाड़‍ियों की जगह क़रार करने का मौक़ा दिया है, लेकिन वे खिलाड़ी अगली नीलामी में रिटेन होने के लिए योग्य नहीं होंगे।
DC ने इस नियम के तहत तेज़ गेंदबाज़ मुस्‍तफ़‍िजु़र रहमान को फ़्रैजर-मक्‍गर्क की जगह चुना है, जबकि कुसल मेंडिस प्‍लेऑफ़ में बटलर की जगह लेंगे। इसमें सबसे अधिक ध्‍यान देने की बात यह है कि मयंक यादव कमर में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
अंत में किसके पास हैं ऑरेंज और पर्पल कैप?
शीर्ष पांच बल्‍लेबाज़ों में ऑरेंज कैप की रेस में केवल 10 रनों का अंतर है। सूर्यकुमार यादव 510 रन के साथ शीर्ष पर हैं, लेकिन GT के ओपनरों बी साई सुदर्शन (509) और शुभमन गिल (508) अधिक पीछे नहीं हैं। विराट कोहली के भी 505 रन हैं, जबकि बटलर के 500 रन हैं।
पर्पल कैप सूची में, GT के प्रसिद्ध कृष्‍णा और CSK के नूर अहमद 20 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि हेज़लवुड और ट्रेंट बोल्‍ट के 18 विकेट हैं। वरुण चक्रवर्ती 17 विकेट के साथ पांचवें स्‍थान पर हैं।

आशीष पंत ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।