IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) का ख़िताब बचाने का सपना बेंगलुरु में बारिश के चलते धुल गया। बारिश के कारण
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और KKR के बीच होने वाला मैच रद्द हो गया और इसी कारण यह तय हो गया कि अब वे प्लेऑफ़ की रेस से भी बाहर हो चुके हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण ब्रेक के बाद IPL की वापसी एक निराशाजनक अंदाज़ में हुई, क्योंकि बेंगलुरु में पूरी शाम काफ़ी बारिश हुई। बारिश इतनी ज़्यादा हो रही थी कि खिलाड़ी स्ट्रेचिंग के लिए भी मैदान पर भी नहीं आ सके।
इस मैच से मिला एक अंक KKR को
12 अंकों तक ही ले जा सका, यानी अब वे अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच सकते हैं। तीन टीमें पहले ही 14 से ज़्यादा अंकों पर पहुंच चुकी हैं। साथ ही 14 और 13 अंकों वाली टीमों के बीच अभी एक मुक़ाबला बाक़ी है।
इस एक अंक ने RCB को प्लेऑफ़ के और नज़दीक ला दिया है, लेकिन वे अंक तालिका में टॉप-2 में जगह पक्की करने के लिए अधिकतम अंक हासिल करना चाहते थे। इस मैच के बाद उनके 12 मुक़ाबलों में 17 अंक हो गए। उनके सबसे क़रीबी प्रतिद्वंद्वी गुजरात टाइटंस (GT) हैं, जिनके 11 मुक़ाबलों में 16 अंक हैं, जबकि पंजाब किंग्स के 11 मुक़ाबलों में 15 अंक हैं।
IPL में टॉप-2 में रहना बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे फ़ाइनल में पहुंचने के दो मौक़े मिलते हैं। सामान्य सेमीफ़ाइनल व्यवस्था के विपरीत, टॉप-2 में रहने वाली टीम पहली हार के बाद भी बाहर नहीं होती। उन्हें तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच होने वाले प्लेऑफ़ मैच के विजेता से एक वर्चुअल सेमीफ़ाइनल खेलने का मौक़ा मिलता है।
अब तक केवल एक बार ऐसा हुआ है जब टॉप-2 से बाहर की टीम ने IPL का ख़िताब जीता हो। सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने 2016 में यह कारनामा किया था।
यह रात विराट कोहली के फ़ैंस के लिए निराशाजनक रही, जो सफ़ेद कपड़ों में कोहली को सम्मान देने मैदान पर पहुंचे थे। ब्रेक के दौरान कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। अब उनके फ़ैंस उम्मीद करेंगे कि शुक्रवार को मौसम थोड़ा मेहरबान रहे क्योंकि बेंगलुरु में मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है और टीम का एक और घरेलू मुक़ाबला बाकी है। यह मुक़ाबला SRH के ख़िलाफ़ है, जो पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। RCB इस मैच में पूरे दो अंक हासिल करना चाहेगी।