IPL 2025 ब्रेक के बाद दोबारा शुरू होने के लिए तैयार है और शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एक हाई वोल्टेज
मुक़ाबला खेला जाना है।
विराट कोहली के
टेस्ट से संन्यास की घोषणा के बाद पहला मैच होने के नाते यह मुक़ाबला तो ख़ास है ही लेकिन
प्लेऑफ़ के लिहाज़ से भी यह मुक़ाबला काफ़ी महत्वपूर्ण है।
इसका सबसे बड़ा कारण तो यह है कि KKR को 15 अंकों तक पहुंचने के लिए हर मैच जीतना है और ऐसी स्थिति में ही, अन्य नतीजों पर निर्भर रहते हुए अंतिम चार में जगह बनाने की उनकी उम्मीद बची रह पाएगी। हालांकि RCB के पास भी 2016 के बाद पहली बार अंक तालिका में शीर्ष दो में रहकर प्लेऑफ़ में प्रवेश करने का मौक़ा है। इसे सुनिश्चित करने के लिए RCB को अंतिम तीन में से दो मैच जीतने होंगे। बहरहाल इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज़ और संभावित XII पर एक नज़र डालते हैं।
टीम न्यूज़ और संभावित XII
RCB के पास जॉश हेज़लवुड नहीं हैं। वहीं रजत पाटीदार भी उंगली की
चोट से उबर रहे हैं, हालांकि ऐसी संभावना है कि वह शनिवार को खेलेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित XII : फ़िल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफ़र्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित XII : सुनील नारायण, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी/मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनरिख़ नॉर्खिए/स्पेंसर जॉनसन
बेंगलुरु में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर गरज के साथ बारिश हुई है। दोनों टीमों को अभ्यास के दौरान पिच देखने का मौक़ा नहीं मिला क्योंकि अधिकतर समय पिच कवर से ढकी रही। ऐसे में शनिवार को पिच में मौजूद नमी का तेज़ गेंदबाज़ों को फ़ायदा मिल सकता है। शनिवार दोपहर और शाम को बेंगलुरु में बारिश का पूर्वानुमान है।