परिणाम
दूसरा मैच, ग्लासगो, June 16, 2025, स्कॉटलैंड T20 त्रिकोणीय सीरीज़

मैच टाई (नीदरलैंड्स तीसरे सुपर ओवर में जीता)

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, नीदरलैंड्स
11 (8) & 1/22
zach-lion-cachet
रिपोर्ट

तीन सुपर ओवरों बाद नीदरलैंड्स की नेपाल पर जीत

यह पहली बार है जब पुरुषों का पेशेवर मैच तीसरे सुपर ओवर में पहुंचा

Michael Levitt and Max O'Dowd gave Netherlands a rapid start, Netherlands vs Sri Lanka, T20 World Cup 2024, Gros Islet, June 16, 2024

Michael Levitt और Max O'Dowd नीदरलैंड्स की जीत में अहम योगदान दिया  •  ICC via Getty Images

नीदरलैंड्स 152 पर 7 (निदामानुरु 35, विक्रमजीत 30, लामिछाने 3-18, नंदन 2-18) ने नेपाल 152 पर 8 (पाेडल 48, भुर्तल 34, डोरम 3-14) को तीसरे सुपर ओवर में हराया
ग्‍लास्‍गो में सोमवार को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला जब नीदरलैंड्स-नेपाल मैच तीसरे सुपर ओवर में पहुंच गया जहां पर नीदरलैंड्स ने यह रोमांचक मैच जीता। यह पहली बार है जब पुरुषों के पेशेवर क्रिकेट T20 या लिस्‍ट ए मैच तीसरे सुपर ओवर में पहुंचा है। यह नीदरलैंड्स की टीम थी जो इस रोमांचक जंग में अंत में शीर्ष पर रहकर जीती।
नेपाल को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। नंदन यादव ने तेज़ गेंदबाज़ काइल क्‍लीन पर 4, 2, 2, 4 रन बनाते हुए मैच को पहले सुपर ओवर में ला दिया।
इसके बाद बायें हाथ के स्पिनर डेनियल डोरम को सुपर ओवर दिया गया, जिसमें कुशल भुर्तल ने उन पर दो छक्‍के और एक चौका लगाते हुए 19 रन बना लिए। डोरम सामान्‍य समय में चार ओवर में केवल 14 रन देकर तीन विकेट ले गए थे। इसके बाद माइकल लेविट ने पहली गेंद पर छक्‍का और मैक्‍स ओ'डाउड ने आखिरी दो गेंद पर छक्‍का और चौका लगाते हुए मैच को दूसरे सुपर ओवर में पहुंचा दिया।
इसके बाद ललित राजबंशी पर पहली तीन गेंद पर दो छक्‍के लगे और फ‍िर नीदरलैंड्स ने सुपर ओवर नंबर दो में 17 रन बनाए। रोहित पोडल ने इसके बाद पहली गेंद पर छक्‍का लगाया और फ‍िर दिपेंद्र सिंह ऐरी ने चौका लगाया और अब आखिरी गेंद पर सात रन चाहिए थे। ऐरी ने क्‍लीन के ओवर में काउ कॉर्नर पर छक्‍का लगाते हुए मैच को तीसरे सुपर ओवर में पहुंचा दिया।
ऑफ़ स्पिनर ज़ैच लायन-कैचेट ने तीसरे सुपर ओवर की शुरुआत की और पौडल, रुपेश सिंह के विकेट निकाले और नेपाल एक भी रन नहीं बना पाया। इसके बाद संदीप लामिछाने पर लेविट ने लांग ऑन पर छक्‍का लगाते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
इससे पहले 152 रनों के लक्ष्‍य का बचाव करते हुए बायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ बेन फ़्लेचर ने अपने T20I करियर की शानदार शुरुआत की। उन्‍होंने लोकेश बाम को विकेट के पीछे आउट कराया। क्‍लीन ने अनिल साह को मिडऑन पर कैच कराया और नेपाल 2.1 ओवर में नौ रन पर दो विकेट गंवा बैठा। लेकिन भुर्तल और पौडल ने इसके बाद नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ों पर आक्रमण किया।
नेपाल पांच ओवर में दो विकेट पर 52 रनों तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद डोरम ने भुर्तल को 34 रनों के स्‍कोर पर पवेलियन भेज दिया। ऐरी और किरन थगुना आउट हुए और नेपाल ने 15 ओवर में 97 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए। उन्‍हें आखिरी पांच ओवरों में 56 रन चाहिए थे, यह रूपेश थे जिन्‍होंने छक्‍का और चौका लगाते हुए नेपाल की वापसी कराई। बाद में पौडेल और करन केसी ने मैच को टाई कराया।
पहली पारी में नंदन ने गेंद संभाली और ओ'डाउड ने उन पर लगातार दो चौके लगाए। लेकिन स्पिन के आने के बाद मैच बदल गया।
राजबंशी ने पहली ही गेंद पर ओ'डाउड का विकेट निकाला। लामिछाने छह ओवर बाद आए और आते ही प्रभाव डाला। दूसरी ही गेंद पर उन्‍होंने लेविट का विकेट निकाला और चौथी गेंद पर कप्‍तान स्‍कॉट एडवर्ड्स को भी डीप स्‍क्‍वायर लेग पर कैच करा दिया।
लामिछाने ने नोआह क्रोस को आउट करके तीसरा विकेट अपने नाम किया और साक़‍िब ज़ुल्‍फ़‍िक़ार के अंतिम प्रहारों से नीदरलैंड्स 150 रनों के पार पहुंच पाई।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
नेपाल पारी
<1 / 3>

स्कॉटलैंड T20 त्रिकोणीय सीरीज़

टीमMWLअंकNRR
स्कॉटलैंड42240.672
नेपाल4224-0.291
नीदरलैंड्स4224-0.385