दो ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों की भिड़ंत में कौन होगा टॉप पर?
GG को तीन मैचों में एक तो वहीं DC को चार मैचों में मिली है दो जीत
नीरज पाण्डेय
24-Feb-2025
Ashleigh Gardner ने अब तक किया है दमदार प्रदर्शन • BCCI
WPL में किन टीमों के बीच मैच है?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, शाम 7:30 बजे IST
इस मैच से क्या उम्मीद की जा सकती है?
GG को इस सीज़न कप्तान बदलने का भी बहुत अधिक फ़ायदा देखने को नहीं मिल रहा है। हार के साथ सीज़न की शुरुआत करने वाली इस टीम को अब तक खेले तीन मैचों में केवल एक ही जीत मिली है। GG के लिए उनकी कप्तान एश्ली गार्डनर का प्रदर्शन तो काफ़ी शानदार रहा है, लेकिन उन्हें टीम के अन्य बल्लेबाज़ों का साथ नहीं मिल पा रहा है। उनकी स्थिति अब थोड़ी मुश्किल होती जा रही है, क्योंकि उनका रन रेट भी फ़िलहाल माइनस में है।
DC का प्रदर्शन भी काफ़ी मिला-जुला रहा है। उन्हें एक जीत के बाद एक हार मिली है। अब तक खेले चार मैचों में उन्होंने दो मैच जीते हैं और दो में हार झेली है। उनका भी रन रेट माइनस में है, लेकिन फ़िलहाल अंक तालिका में वे तीसरे स्थान पर हैं। एक और हार से उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी क्योंकि अन्य टीमों के पास उनसे अधिक मैच बचे होंगे। DC को GG के ख़िलाफ़ होने जा रहे इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
टीम न्यूज़ और संभावित एकादश
सेरा ब्राइस की वजह से DC लगातार पांच विदेशी खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में मौक़ा दे पा रही है। पिछले मैच में राधा यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी, लेकिन इस मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
DC (संभावित XI): मेग लानिंग (कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, मारीज़ान काप, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, सेरा ब्राइस (विकेटकीपर), जेस जॉनासन, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि/राधा यादव।
GG ने अब तक जिन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है, वो उनके लिए लगभग बेस्ट खिलाड़ी थे। GG के पास बदलाव करने के लिए बेंच पर बहुत अच्छे विकल्प मौजूद नहीं हैं। हालांकि, इसके बावजूद भारती फुलमाली को प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है।
GG (संभावित XI): लॉरा वुल्फ़ॉर्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता/भारती फुलमाली, ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, डियांड्रा डॉटिन, सिमरन शेख़, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा।
ऑस्ट्रेलियन कप्तानों की भिड़ंत पर रहेंगी नज़रें
इस मैच में दोनों ही टीमों की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास होगी। DC को जहां लगातार मेग लानिंग ने बेहतरीन तरीक़े से लीड किया है तो वहीं इस सीज़न GG ने अपनी कमान गार्डनर को थमाई है। ये दोनों अपनी-अपनी टीमों के लिए काफ़ी अहम खिलाड़ी भी हैं। इस टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ों की सूची में शामिल होने के साथ ही इन दोनों का नाम इस सीज़न में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में भी शामिल है।
गार्डनर ने इस सीज़न अब तक खेले तीन मैचों में 141 रन बनाए हैं और दो अर्धशतक जड़ दिए हैं। फ़िलहाल वह इस सीज़न तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ हैं। दूसरी तरफ़ DC की कप्तान लानिंग ने भी चार पारियों में 106 रन बना दिए हैं और अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ हैं।
अहम आंकड़े
211- रन DC ने इस सीज़न पावरप्ले में बना दिए हैं। इस सीज़न उन्होंने ही पावरप्ले में सबसे अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान DC का स्ट्राइक रेट (8.7) दूसरा सबसे अधिक रहा है और उन्होंने सबसे कम तीन ही विकेट गंवाए हैं।
233- रन GG ने इस सीज़न 7-15 ओवर के बीच बनाए हैं। वे इस सीज़न बीच के ओवरों में सर्वाधिक रन बनाने वाली टीम हैं। इस दौरान उन्होंने ही सबसे तेज 8.6 की रन रेट से रन बनाए हैं।