मैट हेनरी हुए विश्व कप से बाहर
काइल जेमीसन को किया गया न्यूज़ीलैंड विश्व कप दल में शामिल
ESPNcricinfo स्टाफ़
03-Nov-2023
न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह काइल जेमीसन को टीम में शामिल किया गया है। जेमीसन विश्व कप दल में रिज़र्व के रूप में शामिल हैं। वह शनिवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बेंगलुरु में होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि हमें जेमीसन जैसे स्किल वाला खिलाड़ी मिल रहा है। वह गेंद से बहुत ख़तरनाक हैं और यह अच्छा है कि वह टीम के साथ पिछले दो सप्ताह से जुड़े हैं और लगातार अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने पीठ की चोट से वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत की है और वह अपने पहले विश्व कप के लिए उत्साहित हैं।"
हेनरी के अलावा न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन मार्क चैपमैन, लॉकी फ़र्ग्यूसन और जेम्स नीशम भी चोट से जूझ रहे हैं और इसका मतलब है कि उनके पास सिर्फ़ 11 फ़िट खिलाड़ी हैं।
हेनरी ने सात विश्व कप मैचों में 28.63 की औसत और 5.79 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट हैं। उन्होंने इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ लगातार दो मैचों में तीन-तीन विकेट लिए।
स्टीड ने कहा, "यह निराशाजनक है। हम मैट के लिए दुःखी हैं। वह हमारी वनडे योजनाओं और विश्व कप दल का एक अहम हिस्सा थे। वह लगातार शीर्ष 10 वनडे रैंकिंग गेंदबाज़ों में से एक हैं। वह एक टीम मैन भी हैं और हम उनको मिस करने जा रहे हैं।"
स्टीड को उम्मीद है कि फ़र्ग्यूसन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच से पहले उपलब्ध हो जाएंगे, वहीं चैपमैन भी अब पहले से ठीक हो रहे हैं। नीशम का भी एक्सरे हुआ है और उनकी कोई हड्डी नहीं टूटी है। विलियमसन ने भी बल्लेबाज़ी का अभ्यास शुरू कर दिया है।