14 जून को पाकिस्तान और 28 जून को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत का मुक़ाबला
महिला T20 विश्व कप के ग्रुप 1 में भारत और ऑस्ट्रेलिया और ग्रुप 2 में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीमें हैं
ESPNcricinfo स्टाफ़
18-Jun-2025
न्यूज़ीलैंड की टीम महिला T20 विश्व का गतविजेता है • ICC/Getty Images
2026 महिला T20 विश्व कप 12 जून से पांच जुलाई तक निर्धारित है। इस टूर्नामेंट के ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ़्रीक, भारत, पाकिस्तान और दो क्वालीफ़ायर होंगे, जबकि ग्रुप 2 में मेज़बान इंग्लैंड, मौजूदा चैंपियन न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़, श्रीलंका और दो और क्वालीफ़ायर शामिल हैं। सेमीफ़ाइनल ओवल में खेले जाएंगे, जबकि फ़ाइनल लॉर्ड्स में निर्धारित है।
33 मैचों का टूर्नामेंट इंग्लैंड के सात स्थानों पर 24 दिनों में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में 12 टीमें होंगी, जो 2023 में पिछले संस्करण में 10 टीमों से ज़्यादा हैं। ओवल और लॉर्ड्स के अलावा ओल्डट्रैफ़र्ड, हेडिंग्ले, साउथैम्प्टन, ब्रिस्टल और एजबेस्टन में भी मैच खेले जाएंगे और इनके तीन अलग-अलग शुरुआती समय होंगे: स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे, दोपहर 2:30 बजे और शाम 6:30 बजे।
उद्घाटन मैच 12 जून को एजबेस्टन में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। गतविजेता न्यूज़ीलैंड 13 जून को साउथैम्प्टन में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अपने ख़िताब का बचाव शुरू करेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया उसी दिन मैनचेस्टर में 2024 के फ़ाइनलिस्ट साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपना अभियान शुरू करेगा। भारत अपने पहले मैच में 14 जून को एजबेस्टन में पाकिस्तान का सामना करेगा।
भारत के लिए ग्रुप 1 के अन्य महत्वपूर्ण मैच मैनचेस्टर में साउथ अफ़्रीका (21 जून) और लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया (28 जून) के ख़िलाफ़ हैं। पाकिस्तान एजबेस्टन में साउथ अफ़्रीका (17 जून) और हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया (23 जून) से भिड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का मुक़ाबला प्रतियोगिता का अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच होगा।
ग्रुप 2 में इंग्लैंड पांच स्थानों पर मैच खेलेगा, जो किसी भी टीम से ज़्यादा है। वे लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज़ (24 जून) और ओवल में न्यूज़ीलैंड (27 जून) का सामना करेंगे। श्रीलंका साउथैम्प्टन में न्यूज़ीलैंड (16 जून) और ब्रिस्टल में वेस्टइंडीज़ (21 जून) से भिड़ेगा।
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमी-फ़ाइनल में पहुंचेंगी जो 30 जून और 2 जुलाई को खेले जाएंगे। विजेता 5 जुलाई को लॉर्ड्स में ख़िताब के लिए भिड़ेंगे।
मेज़बान इंग्लैंड और 2024 संस्करण की शीर्ष पांच टीमें (ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ़्रीका और वेस्ट इंडीज) इस संस्करण के लिए स्वचालित रूप से क्वालीफ़ाई कर गईं। पाकिस्तान और श्रीलंका, जो उस साल 21 अक्टूबर को ICC महिला T20I रैंकिंग तालिका में अगले दो उच्चतम रैंक वाले टीम थी, उन्होंने भी जगह बनाई है।
शेष चार टीमें 2026 की शुरुआत के लिए निर्धारित वैश्विक क्वालीफ़ायर से आएंगी। बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, यूएसए, नेपाल और थाईलैंड पहले ही उस दस-टीम प्रतियोगिता के लिए क्वालीफ़ाई कर चुके हैं। यूरोप, अफ़्रीका और ईस्ट एशिया-पैसिफ़िक क्वालीफ़ायर अभी पूरे होने बाक़ी हैं।