मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े - वॉर्नर और हेड ने एमसीजी में लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

इस जोड़ी ने केवल 13 पारियों में 1000 रन के आंकड़े को छू लिया है

Travis Head and David Warner put on their fourth century stand in ODIs, Australia vs England, 3rd ODI, Melbourne, November 22, 2022

ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर ने वनडे में चौथी शतकीय साझेदारी की  •  AFP/Getty Images

355 पर 5 - ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे में स्कोर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए 150 पुरुष वनडे मैचों में पहली टीम का 350 प्लस स्कोर है। पिछला उच्चतम स्कोर 344 पर 8 था, जो आईसीसी वर्ल्ड XI ने एशिया XI के ख़िलाफ़ बनाया था।
1 - ऑस्ट्रेलिया का 355 पर 5 विकेट का स्कोर, उनका इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पुरुष वनडे में उच्चतम स्कोर भी है। ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पिछला उच्चतम स्कोर 342 पर 9 था। ये भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ही 2015 विश्व कप के दौरान बना था।
269 - रन की ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर के बीच पहले विकेट की साझेदारी हुई। यह एमसीजी में वनडे में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी और इस वेन्यू पर पहले विकेट के लिए पहली दोहरी शतकीय साझेदारी रही। मेलबर्न में पिछली सबसे बड़ी वनडे साझेदारी 2002 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ रिकी पोंटिंग और ऐडम गिलक्रिस्ट के बीच 225 रन की हुई थी।
2 - वॉर्नर और हेड के बीच वनडे में 250 से अधिक रनों की यह दूसरी साझेदारी थी। यह जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बाद वनडे में 250 से अधिक रनों की दो साझेदारियां करने वाली सिर्फ़ दूसरी जोड़ी है।
2 - वॉर्नर और हेड के बीच 269 रन की साझेदारी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 2006 में लीड्स में सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा के बीच 286 रन की ओपनिंग साझेदारी इस मामले में सबसे बड़ी साझेदारी है।
13 - वनडे पारियों में वॉर्नर और हेड की बतौर जोड़ी 1000 रन तक पहुंचना, संयुक्त रूप से सबसे तेज़ है। रॉजर वोज़ और नेथन ऐस्टल की जोड़ी ने भी 13 पारियों में 1000 रन जोड़े थे।
19 - वॉर्नर के वनडे में 19 शतक, पोंटिग के 29 शतक के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा सबसे ज़्यादा है। वॉर्नर के 19 शतकों में 10 शतक ऑस्ट्रेलिया में आए हैं, इस मामले में भी वह पोंटिंग के 14 शतकों से पीछे हैं।

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के एडिटोरियल फ़्रीलांसर कुणाल किशोर ने किया है।