मैच (33)
IND vs NZ (1)
SA vs WI (1)
PAK vs AUS (2)
UAE vs IRE (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (16)
Super Smash (1)
Women's Super Smash (1)
SL v ENG (1)
अंडर-19 विश्व कप (1)
WPL (1)
WT20 WC Qualifier (3)
HKG T20 (2)
HKG Women's PL T20 (2)
ख़बरें

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे अक्षर पटेल

नए कोचिंग स्टाफ़ के साथ काम करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को पहला ख़िताब जिताना चाहेंगे अक्षर

Axar Patel appeals for a wicket, Delhi Capitals vs Gujarat Titans, IPL 2024, Delhi, April 24, 2024

यह DC के लिए अक्षर का सातवां IPL होगा  •  BCCI

अक्षर पटेल को IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है।
वह 2019 से दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं और पिछले नवंबर में मेगा नीलामी से पहले उन्हें 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। उनके पास कप्तानी का व्यापक अनुभव नहीं है, लेकिन इस साल जनवरी में उन्हें भारत की T20I टीम का उप-कप्तान नामित किया गया था।
31 वर्षीय अक्षर ने विभिन्न प्रारूपों में गुजरात की कप्तानी करते हुए 23 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है, जिनमें हाल ही में 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी और विजय हजारे ट्रॉफ़ी शामिल हैं। उन्होंने पिछले साल एक IPL मैच में DC की कप्तानी की थी, जिसमें उन्हें RCB से हार मिली थी। इस हार के कारण DC प्लेऑफ़ में जगह नहीं बना पाई थी। उस समय ऋषभ पंत धीमी ओवर गति के कारण बैन झेल रहे थे।
बड़ी नीलामी से पहले ऋषभ पंत के DC फ्रेंचाइज़ी से बाहर होने के बाद, अक्षर टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी थे। उन्होंने छह सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 82 मैच खेले हैं। पिछले साल उन्होंने लगभग 30 की औसत से 235 रन बनाए और 7.65 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए।
अक्षर इस IPL सीज़न में भारत की विजयी चैंपियंस ट्रॉफ़ी अभियान में अहम भूमिका निभाकर आ रहे हैं। उन्होंने 4.35 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट लिए और टूर्नामेंट में नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
IPL की मूल आठ फ्रेंचाइज़ियों में से DC पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ उन तीन टीमों में से एक है, जिसने अब तक ख़िताब नहीं जीता है। वे पिछले सीज़न में सात जीत और सात हार के साथ छठे स्थान पर रहे थे। इस साल अक्षर DC के नए टीम मैनेजमेंट के साथ काम करेंगे, जिसमें हेमंग बदानी (प्रमुख कोच), वेणुगोपाल राव (क्रिकेट निदेशक) और मैथ्यू मॉट (सहायक कोच) शामिल हैं। वे 24 मार्च को विशाखापत्तनम में LSG के ख़िलाफ़ अपना IPL 2025 अभियान शुरू करेंगे।
DC द्वारा अक्षर की कप्तानी की घोषणा के साथ नए कप्तान की ज़रूरत वाली सभी पांच टीमों ने अपने नेताओं की घोषणा कर दी है: RCB का नेतृत्व रजत पाटीदार करेंगे, कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत होंगे और पंजाब किंग्स की अगुवाई श्रेयस अय्यर करेंगे।