राहुल द्रविड़ : वर्ल्ड कप में सेफ टोटल का अंदाज़ा लगाना मुश्किल
भारतीय कोच ने कहा कि हम हर मैदान के लिए अलग-अलग रणनीति बनाएंगे
पीटीआई
07-Oct-2023
प्रेस वार्ता में राहुल द्रविड़ • Getty Images
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अब परदे के पीछे की भूमिका निभाना चाहते हैं। वह रोहित शर्मा और उनकी टीम को अपनी ख़ुद की सुनहरी कहानी लिखने देना चाहते हैं।
शुक्रवार को द्रविड़ ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, "एक बार जब खेल शुरू हो जाता है तो वह पूरी तरह से कप्तान की टीम हो जाती है। टीम को ही योजनाओं को आगे लेकर जाना होता है और उन्हें अमली जामा पहनाने की ज़िम्मेदारी भी उन्हीं की होती है। एक कोच के तौर पर मैं अपनी ज़िम्मेदारी को इसी तरह देखता हूं कि मेरी ज़िम्मेदारी स्क्वाड को बिल्ड करने की होती है ताकि इसके बाद खिलाड़ी मैदान पर जाएं और खेल का लुत्फ़ उठा सकें।"
द्रविड़ से जब पूछा गया कि इस टूर्नामेंट में किसी टीम के लिए सुरक्षित टोटल क्या हो सकता है? तब उन्होंने चुटीले अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा, "विपक्षी टीम से सिर्फ एक रन ज़्यादा बनाना मुझे लगता है सुरक्षित होगा(मुस्कुराते हुए)। देखिए, किसी भी स्थिति में इसका अनुमान लगाना वाकई मुश्किल है और यही तो वर्ल्ड कप की खूबसूरती है। हर जगह पिच अलग होंगी, परिस्थितियां अलग होंगी। हर वेन्यू यूनिक होगा इसलिए सुरक्षित टोटल का अनुमान लगाना संभव नहीं है।"
अपनी इस दलील का समर्थन करते हुए द्रविड़ ने कहा, "दिल्ली और बेंगलुरु की तुलना में हम चेन्नई में एक बड़े मैदान में खेलेंगे। हर वेन्यू अलग होगा और हम उसी हिसाब से अपनी रणनीति तैयार करेंगे।"
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ रचिन रविंद्र की पारी पर पूछे जाने पर द्रविड़ ने कहा है कि उन्होंने टुकड़ों में न्यूज़ीलैंड की पारी देखी थी। द्रविड़ के मुताबिक रचिन और डेवन कॉन्वे दोनों ने अच्छी पारी खेली।