मिताली : झूलन नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए भी आग उगलती थीं
झूलन के साथ 201 वनडे खेलने वाली उनकी पूर्व टीम मेट ने भारत के तेज़ गेंदबाज़ के आख़िरी मैच के अवसर पर उनकी जमकर प्रशंसा की
मुझे हमेशा लगता था कि एक बल्लेबाज़ के तौर पर झूलन और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है: मिताली • Getty Images
मुझे उसके साथ बल्लेबाज़ी करने में भी काफ़ी मज़ा आता था। मैंने हमेशा सोचा कि वह बल्ले से बेहतर योगदान दे सकती है। हमारे बीच कुछ अच्छी साझेदारियां हुई थीं। हमने कुछ आश्चर्यजनक जीत हासिल कए थे। वहीं कई बार बुरी हार का भी सामना करना पड़ा।मिताली राज