मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

वुड की जगह लॉर्ड्स टेस्ट खेलेंगे ऑली स्टोन

इंग्‍लैंड की प्‍लेयिंग इलेवन में केवल यही एक बदलाव

Olly Stone was in action against his former club, Warwickshire vs Nottinghamshire, County Championship, Division One, Birmingham, April 28, 2024

लॉर्ड्स टेस्‍ट में वुड की जगह लेंगे स्‍टोन  •  Getty Images

ऑली स्‍टोन श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ आगामी लॉर्ड्स टेस्‍ट में चोटिल मार्क वुड की जगह लेंगे। वुड ने पिछले महीने वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ 156 किमी प्रति घंटा की गति की गेंद फ़ेंकी थी और उनकी जगह टीम में आए स्‍टोन का माना है कि वह उनकी कमी पूरी तरह से भरने की कोशिश करेंगे, जो लॉर्ड्स टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की प्‍लेयिंग इलेवन में अकेले बदलाव हैं।
30 वर्षीय स्‍टोन का तीन टेस्‍ट का करियर चोटों से भरा रहा है, हालांकि फ़‍िट होने पर वह टीम का लगातार हिस्‍सा रहे हैं। हैमस्ट्रिंग की चोट से पिछला अधिकतर सीज़न नहीं खेलने वाले स्‍टोन ने इस सीज़न कई प्रारूपों में नॉटिंघमशायर और लंदन स्पिरिट के लिए कुल 28 मैच खेले।
वह टीम में वुड की भूमिका निभाएंगे, जहां उनको छोटे स्‍पेल में अधिक से अधिक तेज़ गेंदबाज़ी करने की आज़ादी होगी। स्‍टोन ने कहा, "यह देखकर काफ़ी अच्‍छा लगा जिस तरह से इस सीज़न उन्‍होंने गेंदबाज़ी की थी। उम्‍मीद है, मैं मैदान में उतरकर उनकी गति को छूने की कोशिश करूंगा। वह वाकई में दुनिया में सबसे तेज़ हैं, तो मैं पक्‍का नहीं हूं कि मैं उनकी गति को पाने में सफल रहूंगा, लेकिन मैं जरूर अच्‍छा करूंगा।"
स्‍टोन ने अपना टेस्‍ट डेब्‍यू 2019 में लॉर्ड्स में किया था, लेकिन उसके बाद 2021 में जब से उनकी वेलिंगटन हॉस्पिटल में सर्जरी हुई है, उनको दो पेच लगाए गए हैं। उन्‍होंने कहा, यह सबसे बेहतरीन चीज़ है, जिससे वह गुजरे हैं। दिल से कहूं तो अभी तक मुझे इससे कोई शिकवा नहीं है। मैं तब तक टेस्‍ट क्रिकेट में वापसी करता रहूंगा जब तक कि मेरा शरीर गवाही नहीं दे दे।"
"मुझे चार या पांच दिनों के लंबे संघर्ष के बाद कड़ी मेहनत से जीत हासिल करने का अहसास बहुत पसंद है। कभी-कभी यह सिर्फ़ कौशल से अधिक होता है। यह आपका चरित्र है और जिस तरह से आप उन चार या पांच दिनों के लिए एक टीम के रूप में वहां मौजूद हैं, यह उसकी बात है। यह कुछ ऐसा है जो सफे़द गेंद वाला क्रिकेट आपको नहीं दे सकता। मुझे बस वही कड़ी मेहनत पसंद है। वहां जाना और अपनी टीम को जिताने में मदद करना सबसे अलग है।"
"मैंने हमेशा कहा है कि अपनी पीठ के इलाज के लिए कुछ सर्जिकल तरीक़ों को अपनाने का एक कारण यह भी था कि मैं बाहर जा सकूं और फिर से टेस्ट क्रिकेट खेल सकूं। इसे छोड़ना मेरे मन में कभी नहीं रहा। यदि मेरे शरीर ने मेरा साथ छोड़ दिया, तो शायद मुझे दूर जाना होगा। लेकिन शुक्र है, अब तक मुझे एक रास्ता मिल गया है और मैं इंग्लैंड की शर्ट में वापस आ सकता हूं।"
दूसरे टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड की प्‍लेयिंग इलेवन : 1 बेन डकेट, 2 डैन लॉरेंस, 3 ओली पॉप (कप्‍तान), 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रूक, 6 जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), 7 क्रिस वोक्‍स, 8 गस ऐटकिंसन, 9 मैथ्‍यू पॉट्स, 10 ऑली स्‍टोन, 11 शोएब बशीर