बटलर का IPL में प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा है, उनके लिए बड़ी बोली लगाई जा सकती है • Getty Images
IPL 2024 के मेगा ऑक्शन के लिए इंग्लैंड के 38 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। ये सभी खिलाड़ी रविवार और सोमवार को जेद्दा, सऊदी अरब में होने वाली नीलामी में शामिल होंगे। इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट इस ऑक्शन पर क़रीबी नज़र रखेगी और देखेगी कि किन खिलाड़ियों को कितनी राशि मिलती है।
इंग्लैंड के किस खिलाड़ी के लिए लगाई जाएगी सबसे बड़ी बोली ?
मेगा ऑक्शन से पहले जिन 10 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था, उनमें से कोई भी इंग्लैंड का खिलाड़ी नहीं था। ऐसे में इंग्लैंड के प्रमुख व्हाइट-बॉल विशेषज्ञ इस वीकेंड में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं। जोस बटलर, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ सात सफल सीज़न खेले हैं, उस लिस्ट में सबसे आगे हैं, जबकि लियम लिविंगस्टन, सैम करन और फ़िल सॉल्ट के लिए भी बड़ी बोली लगाई जा सकती है।
34 वर्षीय बटलर को हाल के समय में पिंडली की चोट से जूझना पड़ा है। इस कारण से कई टीम उनसे दूर जा सकते हैं, लेकिन उनका IPL रिकॉर्ड शानदार है। बटलर ने IPL में 38.10 की औसत और 147.52 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, और उनके नाम सात शतक दर्ज हैं, जो विराट कोहली के बाद दूसरा सबसे ज़्यादा है। वहीं फ़िल सॉल्ट इस बार अपने पहले बड़े IPL अनुबंध के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स की ख़िताबी जीत में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि वह उस सीज़न में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर KKR की टीम में शामिल हुए थे।
सैम करन को पंजाब किंग्स के साथ दो साल में 18.5 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला था। इस बार शायद वह इस मामले में बड़ी कटौती झेल सकते हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता अब भी बरकरार है। दूसरी ओर लिविंगस्टन पिछले दो सीज़न में चोटों से जूझ रहे थे। बीते तीन महीनों में वह शानदार फ़ॉर्म में लौट आए हैं। पंजाब किंग्स के नए कोच रिकी पोंटिंग राइट-टू-मैच (RTM) के जरिए इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को, या दोनों को वापस साइन कर सकते हैं।
ब्रूक के पास खु़द को साबित करने का मौक़ा
इंग्लैंड के मल्टी-फ़ॉर्मेट खिलाड़ियों ने IPL 2025 के लिए अपनी उपलब्धता पर विचार किया था, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफ़ी और जून में शुरू होने वाली भारत के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के बीच उन्हें आराम का मौका मिल रहा है। जेमी स्मिथ, जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों ने ऑक्शन से बाहर रहने का फै़सला किया है, लेकिन हैरी ब्रूक ने इसमें शामिल होने का विकल्प चुना और कहा जा रहा है कि वह भारत में खु़द को साबित करना चाहते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2023 में ब्रूक पर 13.25 करोड़ रुपये ख़र्च किया था। ब्रूक ने अपनी चौथे IPL मैच में नाबाद शतक भी लगाया था लेकिन अपने डेब्यू सीज़न में वह इसके बाद केवल एक बार 20 का आंकड़ा पार कर सके। इसके बाद वह भारत नहीं लौटे हैं।
ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए सभी फ़ॉर्मेट्स में 80 मैच खेले हैं, लेकिन उनमें से केवल पांच भारत के ख़िलाफ़ रहे हैं, और वे सभी T20 मुक़ाबले थे, जिनमें दो T20 वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल भी शामिल हैं। IPL में उनकी वापसी उन्हें न केवल भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों का सामना करने का मौक़ा देगी, बल्कि उनकी पहली टेस्ट सीरीज़ से पहले यह साबित करने का अवसर भी देगी कि वह टर्निंग पिचों पर संघर्ष नहीं करते।
तेज़ गेंदबाज़ों के कार्यभार पर नज़र
जोफ़्रा आर्चर का ऑक्शन शॉर्टलिस्ट में अंतिम समय में शामिल होना ECB के साथ लंबी बातचीत का नतीजा था। नए नियमों के कारण बोर्ड्स के लिए अपने खिलाड़ियों पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना अब काफ़ी मुश्किल हो गया है। पिछले सीज़न में गस एटकिनसन और मार्क वुड को उनके कार्यभार प्रबंधन के लिए आख़िरी समय में नीलामी से हटा दिया गया था, लेकिन अब ऐसा कदम उठाने पर दो साल का प्रतिबंध लग सकता है।
इसी कारण इंग्लैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की आर्चर, एटकिनसन और ब्राइडन कार्स की नीलामी पर बेचैन होकर नज़र रखेंगे, क्योंकि ये तीनों गेंदबाज़ अगले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इंग्लैंड की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
मैथ्यू पॉट्स और ओली स्टोन भी इस नीलामी का हिस्सा हैं। हालांकि उनके ख़रीदे जाने की संभावना कम लगती है। वहीं मार्क वुड का नाम इस बार की शॉर्टलिस्ट में शामिल नहीं है।
क्या बेथेल छुपा रुस्तम साबित होंगे?
जैक़ब बेथेल पिछले महीने ही 21 साल के हुए हैं। वह इंग्लिश क्रिकेट के सबसे रोमांचक युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। अपनी दूसरी T20 अंतर्राष्ट्रीय पारी में एडम जैम्पा के ख़िलाफ़ शानदार बल्लेबाज़ी करने के बाद, उन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दो नाबाद अर्धशतक लगाए। फ़िलहाल वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम के साथ न्यूज़ीलैंड में हैं। एक अच्छी बोली उन्हें मल्टी-फ़ॉर्मेट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बना सकती है।
बेथेल पहले से ही नए साल में SA20 के लिए पार्ल रॉयल्स (राजस्थान रॉयल्स की सहयोगी टीम) के साथ अनुबंधित हैं और 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ IPL नीलामी में उन्हें एक दीर्घकालिक निवेश के रूप में देखा जा सकता है।
एंडरसन की एंट्री
जेम्स एंडरसन ने पिछले दस वर्षों में एक भी T20 मैच नहीं खेला है। 2019 के बाद से उन्होंने प्रतिस्पर्धी मैचों में सफे़द गेंद से गेंदबाज़ी नहीं की है, और जुलाई में उनके अंतिम टेस्ट मैच के बाद से किसी भी फ़ॉर्मेट में नहीं खेले हैं।
लेकिन फिर भी एक बाहरी संभावना बनी हुई है कि 42 वर्ष की उम्र में एंडरसन इस सप्ताहांत पहली बार IPL में एक डील हासिल करेंगे। उन्होंने नीलामी में INR 1.25 करोड़ की बेस प्राइस पर एंट्री की है। फ़्रेंचाइजी एंडरसन को उनके कौशल से अधिक उनके अनुभव और मेंटरशिप के लिए भुगतान कर सकती है। शायद ऐसा करने का सबसे अच्छा रास्ता यह होगा कि वे नीलामी में उन्हें अनसोल्ड रहने की उम्मीद करें, फिर उनसे कोचिंग स्टाफ़ के अतिरिक्त सदस्य के रूप में एक डील पर बातचीत करें। इससे आठ विदेशी स्लॉट्स में से एक का उपयोग नहीं होगा और उनकी सैलरी को खेलने की सैलरी कैप से बाहर रखा जा सकेगा।
IPL 2025 मेगा-नीलामी में इंग्लैंड के क्वालिफ़ाइड खिलाड़ियों की सूची