मैच (24)
IPL (3)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

विश्व कप के लिए साउथ अफ़्रीका टीम की हुई घोषणा

चोट से उबरते हुए केशव महाराज ने की टीम में वापसी

Keshav Maharaj exults after getting rid of Dinesh Karthik, India vs South Africa, 3rd T20I, Indore, October 4, 2022

केशव मार्च में चोटिल हो गए थे  •  Associated Press

साउथ अफ़्रीका की टीम ने विश्व कप के लिए अपने 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। टीम में केशव महाराज को शामिल किया गया है। मार्च के महीने में केशव के पैर में चोट लग गई थी लेकिन हालिया समय में उनकी चोट में काफ़ी शानदार सुधार हुआ और वह फ़िट हो चुके हैं।
केशव के अलावा टीम में एक और स्पिनर तबरेज़ शम्सी हैं। इसके अलावा ऐडन मारक्रम भी अपने पार्ट टाइम ऑफ़ स्पिन से भारतीय पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं। ये तीनों खिलाड़ी पहली बार वनडे में विश्व कप में शामिल होंगे। इसके इलावा तेम्बा बवूमा, अनरिख़ नॉर्ख़िए, मार्को यानसन, सिसांडा मगाला और रेज़ा हेंड्रिक्स भी पहली बार विश्व कप टीम का हिस्सा बने हैं।
साउथ अफ़्रीका की टीम: तेम्बा बवूमा, जेराल्ड कूट्ज़ा, क्विंटन डिकॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक़ क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज,ऐडन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, अनरिख़ नॉर्ख़िए, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान दर दुसें
ख़बर आगे जारी रहेगी..