मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

आईसीसी : 2023 विश्व कप का कार्यक्रम 'जल्द से जल्द' जारी किया जाएगा

विश्‍व कप में चार महीने का समय बाक़ी, पिछले दो विश्‍व कप के कार्यक्रम एक साल से अधिक समय पहले जारी हुए थे

Eoin Morgan gives young fans an opportunity to get up close with the World Cup trophy, The Oval, July 15, 2019

चार महीने का समय बचा है और प्रशंसकों को कार्यक्रम का नहीं पता  •  Peter Summers/Getty Images

आईसीसी के सीईओ जेफ़ ऐलरडाइस की मानें तो आईसीसी का ज़ल्‍द से ज़ल्‍द पुरुष वनडे विश्‍व कप 2023 का पूरा कार्यक्रम जारी करने का इरादा है। यह टूर्नामेंट चार महीने बाद भारत में होना है और अभी तक इसका कार्यक्रम और वेन्‍यू की पुष्टि नहीं हो सकी है।
इंग्‍लैंड और वेल्‍स में हुआ 2019 वनडे विश्‍व कप का कार्यक्रम 13 महीने पहले 26 अप्रैल 2018 को जारी कर दिया गया था। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूज़ीलैंड में हुआ 2015 विश्‍व कप का कार्यक्रम 18 महीने पहले जारी किया गया था।
हालांकि, इस विश्‍व कप का कार्यक्रम अभी तक सामने नहीं आया है। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो ने रिपोर्ट किया था कि यह टूर्नामेंट 4 अक्‍तूबर से 19 नवंबर के बीच हो सकता है लेकिन आईसीसी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
बीसीसीआई सच‍िव जय शाह ने हाल ही में कहा था कि विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के दौरान कार्यक्रम जारी किया जाएगा लेकिन बीबीसी के टेस्‍ट मैच स्‍पेशल में एलर्डिस इस समय सीमा पर प्रतिबद्ध नहीं थे और ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला है कि कार्यक्रम अगले सप्‍ताह तक जारी नहीं किया जा सकता है।
ऐलरडाइस ने कहा, "मुझे लगता है कि आज (बुधवार) भी हमें मेज़बान से कार्यक्रम मिल सकता है और हमें सभी भाग लेने वाली टीमों और प्रसारकों के साथ थोड़ा परामर्श करना है। तो हम ज‍ितना ज़ल्‍दी हो सकें इसे जारी करेंगे। जब इस तरह के इवेंट्स की बात आती है तो हमें मेज़बान के साथ काफ़ी काम करना होता है।"
"और कुछ जगहों पर, क्रिकेट प्रणाली के भीतर, सरकारों के साथ आदि के लिए काफ़ी सलाह-मशवरा करने की आवश्यकता है। मेज़बान पर अच्‍छा टूर्नामेंट कराने की ज़‍िम्‍मेदारी होती है।"
ऐलरडाइस से पूछा गया था कि क्या भारत में खेलने की पाकिस्तान की इच्छा का कार्यक्रमों की घोषणा में स्पष्ट देरी पर कोई असर पड़ा है, लेकिन उन्होंने विस्तार से बताने से इनकार कर दिया।
"जब तक कार्यक्रम नहीं देख लेता, मैं इंतज़ार कर रहा हूं और उम्‍मीद कर रहा हूं कि मैं एक या दो दिन पर कुछ कह पाऊं। हमारी इवेंट टीम सभी अलग-अलग देशों में क्रिकेट इवेंट आयोजित करने में बहुत अनुभवी है, और आप जो नियंत्रित करते हैं उसे करते हैं।"
"और जो मुझे लगता है कि यही दृष्टिकोण है जो हमारी टीम ले रही है, और वे उन चीज़ों पर काम कर रहे हैं जिससे वे इवेंट के लिए आगे बढ़ सकें। जिस क्षण हमारे पास वह जानकारी होगी, हम उस पर आगे बढ़ेंगे।"

अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।