ख़बरें

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में हुए दो अहम बदलाव

एंडरसन अभी भी टीम में हैं लेकिन रेहान अहमद को बाहर बैठाया गया है

Ollie Robinson could be in line to play in the fourth Test, India vs England, 4th Test, Ranchi, February 21, 2024

चौथा टेस्ट खेलेंगे रॉबिन्सन  •  Getty Images

रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए ओली रॉबिन्सन और शोएब बशीर को इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI में जगह दी है। इंग्लैंड की टीम के लिए यह मैच काफ़ी महत्वपूर्ण है और अगर वह यह मैच हारते हैं, तो यहां से वह इस सीरीज़ को भी गंवा देंगे। रॉबिन्सन को टीम में मार्क वुड और बशीर को रेहान अहमद की जगह पर शामिल किया गया है।
रॉबिन्सन के लिए यह भारत में उनका पहला टेस्ट होगा। पिछले जुलाई में तीसरे एशेज टेस्ट की पहली पारी में पीठ की ऐंठन से परेशान होने के बाद, वह पहली बार टीम में वापसी कर रहे हैं। वह जेम्स एंडरसन के साथ इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में शामिल होंगे।
समरसेट के ऑफ़ स्पिनर बशीर को रेहान की जगह टीम में जगह दी गई है। रेहान को पिछले तीन टेस्ट मैच में 44 का औसत रहा है और उन्हें 11 विकेट ही मिले है। हालांकि वह इस सीरीज़ में टीम के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं। 19 वर्षीय खिलाड़ी ने इस सीरीज़ में बढ़िया गेंदबाजी की है, लेकिन राजकोट में दूसरी पारी में उन्हें भारत के बल्लेबाज़ों ने निशाना बनाया था। उस टेस्ट में उन्होंने 25 ओवरों में 108 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था।
रेहान की कलाई के स्पिन की बजाय बशीर की हाई-एक्शन फिंगर-स्पिन को चुनने की मुख्य वजह रांची की पिच है। स्टोक्स ने इस पिच को दिलचस्प क़रार देते हुए कहा है कि यह मैच काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ेगा। बशीर के स्थान के लिए सरी के डैन लॉरेंस पर भी विचार किया गया था, जो बल्लेबाज़ी क्रम को मज़बूत करते हुए पार्ट टाइम ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी भी करते हैं।
स्पिन आक्रमण के मामले में टॉम हार्टली और जो रूट के साथ, अब बशीर का भी नाम जुड़ गया है। बशीर ने दूसरे टेस्ट में अपना पहला मैच खेला था। उस दौरान उन्होंने पहली पारी में 138 रन देकर तीन विकेट लिया था और दूसरी पारी 58 रन देकर एक विकेट लिया था। उससे पहले वीज़ा में आई समस्याओं के कारण उन्हें पहला टेस्ट मिस करना पड़ा था।
यह रॉबिन्सन का 20वां टेस्ट मैच होगा और उनका चयन यह दिखाता है कि इंग्लैंड की टीम को उनके प्रदर्शन पर काफ़ी भरोसा है। उन्होंने अब तक 22.21 की औसत से कुल 76 विकेट लिए हैं। हालांकि उनकी फ़िटनेस पर लगातार कई सवाल खड़े होते रहे हैं। रॉबिन्सन ने पिछले नौ महीनों में अपनी फ़िटनेस में सुधार करने के लिए कड़ी मेहनत की है। अब रॉबिन्सन के पास एक टेस्ट गेंदबाज़ के रूप में अपनी योग्यता को दोबारा स्थापित करने का मौक़ा है। साथ ही फ़िलहाल इंग्लैंड को उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत भी है।
इंग्लैंड: 1⁠ जै़क ⁠क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ओली पोप, 4 जो रूट, 5 जॉनी बेयरस्टो, 6 बेन स्टोक्स (कप्तान), 7 बेन फॉक्स (विकेटकीपर), 8 टॉम हार्टली, 9 ओली रॉबिन्सन, 10 जेम्स एंडरसन, 11शोएब बशीर