मैच (29)
Super Smash (1)
SL v ENG (1)
WT20 WC Qualifier (3)
अंडर-19 विश्व कप (3)
WPL (2)
रणजी ट्रॉफ़ी (16)
SA vs WI (1)
UAE vs IRE (1)
PAK vs AUS (1)
ख़बरें

दूसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे विलियमसन

न्यूज़ीलैंड को उम्मीद कि वह तीसरे टेस्ट तक फ़िट हो जाएंगे

न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ केन विलियमसन जांघ की चोट के कारण भारत के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में भी अनुपलब्ध रहेंगे, जो कि 24 अक्तूबर से पुणे में शुरू होगा।
विलियमसन को यह चोट पिछले महीने श्रीलंका दौरे के दौरान लगी थी। उनकी जगह बेंगलुरु टेस्ट में विल यंग ने लिया था और 33 व नाबाद की पारियां खेली थी।
न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "हम केन की चोट को मॉनीटर कर रहे हैं। वह सही दिशा में बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी भी पूरी तरह से फ़िट नहीं हैं। हम उनके तीसरे मैच तक पूरी तरह से फ़िट होने की उम्मीद कर रहे हैं।"
न्यूज़ीलैंड फ़िलहाल तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे है।