मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Fantasy

फ़ैंटसी XI : मैक्सवेल का बल्ला चला तो बल्ले-बल्ले

दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी मैच में इन खिलाड़ियों पर दांव लगाना होगा फ़ायदेमंद

Glenn Maxwell hits one over long-off, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2022, DY Patil Stadium, Navi Mumbai, April 12, 2022

बीबीएल में भी बेहद शानदार लय में दिखे थे मैक्‍सवेल  •  BCCI

16 अप्रैल : दिल्ली कैपिटल्स v आरसीबी, वानखेड़े स्टेडियम

सुरक्षित XI : ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, रोवमन पॉवेल, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), शाहबाज़ अहमद, कुलदीप यादव, वनिंदु हसरंगा, ख़लील अहमद (उप कप्तान), जॉश हेज़लवुड
मैक्सवेल टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने सीएसके के ख़िलाफ़ 11 गेंद में 26 रन जरूर बनाए। वह बीबीएल में भी शानदार लय में थे, जहां उन्होंने 13 पारियों में 159.73 के स्ट्राइक रेट से 468 रन बनाए थे। उन्होंने यहां तक कि 64 गेंद में नाबाद 154 रन की भी पारी खेली थी।
उप कप्तान : खलील अहमद
खलील अहमद के प्रभावहीन सीज़नों की वजह से सनराइज़र्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया था, लेकिन अब यही खलील दिल्ली कैपिटल्स के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में 7.16 के इकॉनमी से सात विकेट लिए हैं। पिछली बार जब वानखेड़े में खलील आरसीबी के ख़िलाफ़ खेले थे तो उन्होंने तीन विकेट लिए थे।
धाकड़ खिलाड़ी
वनिंदु हसरंगा: हसरंगा ने इस सीज़न आरसीबी के लिए सबसे ज़्यादा 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में 71(47) और 34(21) रनों की पारियां खेली थी, जिससे दिखता है कि उन्हें बल्लेबाज़ी भी अच्छी आती है।
डेविड वॉर्नर: वॉर्नर अकेले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीन बार आईपीएल इतिहास में ऑरैंज कैप जीती है। उन्होंने केकेआर के ख़िलाफ़ पिछले मैच में 45 गेंद में 61 रनों की पारी भी खेली थी। वहीं आरसीबी तो उनकी पसंदीदा टीम है, जहां उन्होंने 19 पारियों में 44.35 के औसत और 160.43 के स्ट्राइक रेट से 754 रन बनाए हैं।
ज़रा हट के
शाहबाज़ अहमद : शाहबाज़ ने इस सीज़न में बहुत सुधार किया है। उन्होंने आरसीबी के लिए इस बार तीन पारियों में 41(27), 45(26) और 27(20) रन बनाए हैं। उन्हें अभी भी इस सीज़न विकेट लेना बाक़ी है।
जॉश हेज़लवुड : हेज़लवुड आईसीसी टी20 गेंदबाज़ी रैंकिंग में तीन नंबर पर हैं। वह शीर्ष पांच में अकेले तेज़ गेंदबाज़ हैं। अपने देश के लिए खेले पिछले 10 मैचों में उन्होंने 19 विकेट लिए हैं।
यह एकादश होगी बड़ा दांव : दिनेश कार्तिक (उप कप्तान), फ़ाफ़ डुप्लेसी, पृथ्वी शॉ, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, वनिंदु हसरंगा, खलील अहमद, मुस्तफ‍़िज़ुर रहमान, जॉश हेज़लवुड