मैच (19)
CPL 2024 (2)
SL vs NZ (1)
विश्व कप लीग 2 (4)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PAK vs SA [Women] (2)
AFG vs SA (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े झूठ नहीं बोलते : रॉयल डर्बी में फिर से दिख सकता है यशस्वी का 'विराट' रूप

पर्पल कैपधारी विपक्षी कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी को परेशान करते हैं राजस्थान के गेंदबाज़

Yashasvi Jaiswal takes on Glenn Maxwell, Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals, IPL 2023, Bengaluru, April 23, 2023

जायसवाल शानदार फ़ॉर्म में हैं  •  BCCI

आईपीएल के सुपर संडे के दूसरे डबल हेडर मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना अपने घरेलू मैदान जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। इस साल हुए पहले रॉयल डर्बी में मेज़बान बेंगलुरु ने सात विकेट से जीत हासिल की थी। राजस्थान की टीम उस हार का बदला लेने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 28 मुक़ाबलों में राजस्थान ने 12 और बेंगलुरु ने 14 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो मैचों का कोई परिणाम नहीं आया है। हलांकि जयपुर के घरेलू मैदान में पलड़ा 4-3 से राजस्थान के पक्ष में हैं। दोनों टीमों के बीच 2020 से आठ मुक़ाबले खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान को सिर्फ़ दो में जीत मिली है, जबकि छह मुक़ाबलों में बेंगलुरु ने बाज़ी मारी है। आइए डालते हैं इस मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नज़र-
यशस्वी जायसवाल को बेंगलुरु का कौन गेंदबाज़ रोकेगा?
राजस्थान के खब्बू ओपनर यशस्वी जायसवाल अपनी जिंदगी के सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में हैं। एक सफल घरेलू सीज़न के बाद उन्होंने आईपीएल में भी अपना लोहा मनवाते हुए इस सीज़न 12 पारियों में 52 की औसत और 167 के स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक नाबाद 98 के स्कोर सहित कुल चार अर्धशतक शामिल है। बेंगलुरु के ख़िलाफ़ भी वह कमाल कर सकते हैं, क्योंकि जॉश हेज़लवुड को छोड़कर बेंगलुरु का कोई भी गेंदबाज़ टी20 मैचों में उन्हें कभी आउट नहीं कर पाया है। हेज़लवुड के ख़िलाफ़ यशस्वी 292 के स्ट्राइक रेट और 38 की औसत से रन बनाते हैं, वहीं सिराज के ख़िलाफ़ यशस्वी का स्ट्राइक रेट 136 हो जाता है। ऑफ़ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल के ख़िलाफ़ भी यशस्वी 180 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि मैक्सवेल उन्हें कभी आउट नहीं कर पाए हैं। तो एक बार फिर यशस्वी की आतिशी पारी को देखने के लिए तैयार हो जाइए।
संजू सैमसन को आउट करना है, तो हसरंगा को लाइए
शुरुआती ख़राब फ़ॉर्म के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन फ़ॉर्म में लौट आए हैं। पिछली तीन पारियों में उनके स्कोर 48*, 66* और 30 के रहे हैं। हालांकि उनकी इस फ़ॉर्म पर बेंगलुरु के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ग्रहण लगा सकते हैं। कारण हसरंगा के ख़िलाफ़ सैमसन का ख़राब टी20 रिकॉर्ड रहा है। हसरंगा, सैमसन को आठ पारियों में छह बार आउट कर चुके हैं, वहीं सैमसन उनके ख़िलाफ़ सिर्फ़ 6.7 की औसत और 93 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। सैमसन का रिकॉर्ड बेंगलुरु के अन्य गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ भी कुछ ख़ास नहीं है। हर्षल पटेल के ख़िलाफ़ वह बस 95 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं, जबकि पटेल ने उन्हें दो बार आउट किया है। सिराज भी सैमसन को दो बार आउट कर चुके हैं।
हसरंगा को छोड़ दें तो बटलर बेंगलुरु के सभी गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ तेज़ी से रन बनाते हैं
हसरंगा ने ना सिर्फ़ सैमसन बल्कि जॉस बटलर को भी टी20 मैचों में परेशान किया है। वह बटलर को पांच पारियों में सिर्फ़ एक ही बार आउट कर पाए हैं, लेकिन वह इस आतिशी बल्लेबाज़ को आसानी से रन बनाने नहीं देते हैं। हसरंगा के ख़िलाफ़ बटलर सिर्फ़ 104 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं, जबकि हेज़लवुड के ख़िलाफ़ यह स्ट्राइक रेट 154, वेन पर्नेल के ख़िलाफ़ 344, आकाश दीप के ख़िलाफ़ 242, मोहम्मद सिराज के ख़िलाफ़ 141, शहबाज़ अहमद के ख़िलाफ़ 215, ग्लेन मैक्सवेल के ख़िलाफ़ 126 और हर्षल पटेल के ख़िलाफ़ 119 हो जाता है। सिराज ही बटलर को सिर्फ़ दो बार आउट कर पाए हैं, वहीं हेज़लवुड ने ऐसा आठ पारियों में सिर्फ़ एक बार किया है। बाक़ी के गेंदबाज़ों के पास बटलर के लिए नील बटा सन्नाटा है।
क्या डुप्लेसी इस मैच में चल पाएंगे?
वैसे तो 11 पारियों में छह अर्धशतकों के साथ 576 रन बनाकर बेंगलुरु के कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी ने ऑरेंज कप पर अपना क़ब्ज़ा जमाया है, लेकिन यह कैप इस मैच में यशस्वी के पास जा सकता है। जहां यशस्वी का बेंगलुरु के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है, वहीं डुप्लेसी राजस्थान के मुख्य गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ संघर्ष करते नज़र आए हैं। उन्हें ट्रेंट बोल्ट, रवि अश्विन, ऐडम ज़ैम्पा और जेसन होल्डर ने टी20 मैचों में तीन-तीन बार आउट किया है, जबकि संदीप शर्मा और युज़वेंद्र चहल ऐसा दो-दो बार कर चुके हैं। बोल्ट के ख़िलाफ़ डुप्लेसी सिर्फ़ 104 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं, जबकि चहल, अश्विन, ज़ैम्पा की स्पिन तिकड़ी के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट क्रमशः 85, 104 और 114 का है।
राजस्थान के ख़िलाफ़ कोहली सिर्फ़ चलेंगे नहीं दौड़ेंगे
विराट कोहली का इस आईपीएल में फ़ॉर्म अच्छा रहा है, लेकिन साथ ही साथ उनके स्ट्राइक रेट पर भी लगातार चर्चा चल रही है। हालांकि इस मैच में वह अपनी स्ट्राइक रेट में भी बढ़ोतरी कर सकते हैं, कारण राजस्थान के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उनका टी20 रिकॉर्ड है। अश्विन, कोहली को 20 पारियों में सिर्फ़ एक बार आउट कर पाए हैं, जबकि कोहली उनके ख़िलाफ़ 162 की औसत और 128 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। ज़ैम्पा के ख़िलाफ़ उनका औसत 40 और स्ट्राइक रेट 138 का है। बोल्ट के ख़िलाफ़ कोहली का टी20 औसत 76 और स्ट्राइक रेट 141 का हो जाता है, जबकि होल्डर के ख़िलाफ़ वह 33 की औसत और 183 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। संदीप शर्मा ने कोहली को 14 पारियों में सात बार आउट किया है, लेकिन उनके ख़िलाफ़ भी कोहली 132 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं @dayasagar95