मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े : सूर्यकुमार का पहला आईपीएल शतक, राशिद का ऑलराउंड प्रदर्शन

मुंबई और गुजरात के बीच हुए रिकॉर्डतोड़ मैच के आंकड़े

103* यह अब सूर्यकुमार यादव का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर है, जो उन्होंने गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ मैच में बनाया। यह मुंबई इंडियंस के किसी भी बल्लेबाज़ का पांचवां आईपीएल शतक है। 2014 में लेंडल सिमंस के शतक के बाद यह मुंबई के लिए पहला शतक है। गुजरात के ख़िलाफ़ भी किसी भी बल्लेबाज़ का यह पहला शतक है।
5 मुंबई ने इस सीज़न पांचवीं बार 200 के ऊपर का स्कोर बनाया है। यह किसी भी टीम के लिए एक सीज़न में सर्वाधिक 200+ का स्कोर है।
4 सूर्यकुमार के नाम चार टी20 शतक हैं और सभी शतक 50 से कम गेंदों में आए हैं। सिर्फ़ क्रिस गेल ने ऐसा कारनामा पहले किया है।
4 वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई का यह लगातार चौथा 200+ का स्कोर है। आरसीबी 2016 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऐसा कर चुकी है।
12.33 गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ों ने इस मैच में 12.33 की इकॉनमी से रन दिए। मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और अल्ज़ारी जोसेफ़ पर कुल 11 छक्के लगे और तीनों ने मिलाकर अपने 12 ओवरों के कोटे में 148 रन दिए और उन्हें सिर्फ़ एक विकेट मिला। वहीं गुजरात की अफ़ग़ानी स्पिन जोड़ी राशिद ख़ान और नूर अहमद को सिर्फ़ एक छक्का लगा और दोनों ने आठ ओवरों में सिर्फ़ 68 रन दिए।
1 राशिद ने इस मैच में चार विकेट लेने के साथ-साथ 79 रन भी बनाए। यह किसी आईपीएल मैच में दूसरा सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड प्रदर्शन है। इससे पहले युवराज सिंह ने 2014 में 83 रन बनाने के साथ-साथ चार विकेट भी लिए थे।
79* यह किसी भी नंबर आठ बल्लेबाज़ का अब सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर है। राशिद ने पैट कमिंस के नाबाद 66 रन का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने 2021 में चेन्नई के ख़िलाफ़ कोलकाता के लिए बनाया था।
88* राशिद और जोसेफ़ के बीच नाबाद 88 रन की साझेदारी हुई। यह टी20 क्रिकेट में नौवें या दसवें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। रिकॉर्ड बेल्जियम के साबिर ज़खील और सक़लैन अली के नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रिया के ख़िलाफ़ 2021 में नाबाद 132 रन की साझेदारी की थी। आईपीएल में इससे पहले नौवें या दसवें विकेट के लिए सिर्फ़ एक 50 रन की साझेदारी हुई थी, जो इसी साल शिखर धवन और मोहित राठी ने हैदराबाद के ख़िलाफ़ बनाया था।
10 राशिद की इस पारी में 10 छक्के शामिल थे, जो टी20 मैचों में नंबर आठ या उससे नीचे आए किसी भी बल्लेबाज़ के लिए सर्वाधिक है।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं