IPL 2025 : धर्मशाला से अहमदाबाद जा सकता है PBKS vs MI मैच
यह मैच रविवार को खेला जाना है, लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब इसे शिफ़्ट किया जाएगा
ESPNcricinfo स्टाफ़
08-May-2025 • 4 hrs ago
पंजाब किंग्स (PBKS) अपना आख़िरी घरेलू मैच अहमदाबाद में खेल सकते हैं • Getty Images
11 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाला IPL मैच धर्मशाला से अहमदाबाद शिफ़्ट किया जा सकता है। यह बदलाव हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव के कारण किया जा रहा है।
MI के ख़िलाफ़ होने वाला यह मैच धर्मशाला में इस सीज़न का आख़िरी मुकाबला था। यह PBKS का दूसरा घरेलू मैदान है। पिछले रविवार को उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को यहां हराया था, और आज शाम वे दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ एक अहम मैच खेलने वाले हैं। MI को आज धर्मशाला पहुंचना था, लेकिन IPL द्वारा मैच को शिफ़्ट करने पर चर्चा की वजह से उन्होंने अपनी यात्रा योजना रोक दी।
गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) ने PBKS-MI मैच की मेज़बानी के लिए IPL के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। GCA के सचिव अनिल पटेल ने कहा कि वे IPL की अंतिम पुष्टि का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि MI को बुधवार शाम अहमदाबाद पहुंचना था।
PBKS अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और उनके 11 मैचों में 15 अंक हैं। वहीं MI उनसे सिर्फ़ एक स्थान नीचे है, जिनके 12 मैचों में 14 अंक हैं।