फ़ीचर्स

आंकड़ो में रोहित का टेस्ट करियर : एक बेहतरीन ओपनर और सिक्स हिटर

रोहित शर्मा के सभी 12 टेस्ट शतक जीत के मौक़े पर आए हैं, जो कि विश्व रिकॉर्ड है

Rohit Sharma walks back for 3, Mumbai vs Jammu and Kashmir, Sharad Pawar Cricket Academy, day 1, Ranji Trophy, January 23, 2025

रोहित शर्मा के सभी टेस्ट शतक जीत के मौक़े पर आए  •  PTI

12 टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा ने 12 शतक लगाए हैं और ये सभी शतक जीत में आए हैं। किसी और खिलाड़ी के 10 या उससे ज़्यादा शतक जीत के मौक़े पर नहीं आए हैं। वॉरविक आर्मस्ट्रॉन्ग (6) और डैरेन लेहमन (5) ऐसे अन्य खिलाड़ी हैं, जिनके सभी टेस्ट शतक जीत के मौक़ों पर आए।
9 टेस्ट में ओपनर के तौर पर रोहित के नाम नौ शतक हैं। अक्टूबर 2019 में पहली बार उन्हें ओपनर की भूमिका दी गई थी और तब से किसी भी ओपनर ने इतने शतक नहीं बनाए हैं। इस अवधि में कुल मिलाकर सिर्फ चार बल्लेबाज़ ही रोहित से ज़्यादा टेस्ट शतक बना पाए हैं, जिन्हें आप इस सूची में देख सकते हैं।
1 रोहित ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले तीन चक्रों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन (2716) बनाए। उनके नौ शतक भी भारत के लिए सबसे ज़्यादा हैं। विराट कोहली और शुभमन गिल ने इस दौरान पांच-पांच शतक लगाए हैं। यशस्वी जायसवाल (52.88) के अलावा केवल रोहित का औसत (41.15) WTC के दौरान सबसे अच्छा रहा।
50.03 2019-20 सीज़न की शुरुआत से 2023-24 तक रोहित का टेस्ट औसत 50.03 रहा। इस अवधि में कम से कम 25 पारियों वाले सिर्फ आठ अन्य बल्लेबाज़ों का औसत 50 या उससे ज़्यादा था, जिसे आप इस सूची में देख सकते हैं। भारतीयों में भी इस अवधि के दौरान यह सबसे अच्छा औसत था। इसके बाद ऋषभ पंत (43.34) का नंबर आता है।
52.94 टेस्ट में ओपनर के तौर पर रोहित की 50 को 100 में बदलने की दर 52.94 थी। उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए 16 बार 50 से ज़्यादा बनाए, जिसमें से 9 बार उन्होंने इसे शतक में बदला। कम से कम 10 बार 50+ स्कोर करने वाले ओपनर्स में सिर्फ़ शिखर धवन (58.33 - 12 में से 7) और डेनिस अमीस (55 - 20 में से 11) की दर रोहित से ज़्यादा है।
10 रोहित ने घरेलू मैदान पर 10 टेस्ट शतक लगाए, जो भारत की लगातार 18 घरेलू सीरीज़ जीत के दौरान आए। इस अवधि में कोहली ने 12 शतक लगाए, जो रोहित से ज़्यादा थे। रोहित ने इस दौरान 56.83 की औसत से 2444 रन बनाए, जो कोहली (60.12) के बाद इस अवधि में सबसे अच्छा था।
69.4 रोहित के करियर के 69.4% टेस्ट रन जीत में आए। जिन खिलाड़ियों ने कम से कम 3000 रन बनाए हैं, उनमें सिर्फ़ एडम गिलक्रिस्ट (77.77) और मैथ्यू हेडन (71.35) का यह प्रतिशत अधिक है।
13 रोहित ने 2019 में साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ़ विशाखापत्तनम टेस्ट के दौरान 13 छक्के लगाए थे, जो किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा एक टेस्ट में सबसे ज़्यादा हैं। कुल मिलाकर रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 88 छक्के लगाए। भारत के लिए सिर्फ वीरेंद्र सहवाग (90) ने उनसे ज़्यादा छक्के लगाए हैं।
5 पांच बल्लेबाज़, जिन्होंने अपने पहले दो टेस्ट में दो शतक लगाए हैं, रोहित भी उनमें शामिल हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ डेब्यू सीरीज़ में दोनों पारियों में शतक लगाए। लॉरेंस रो, एल्विन कालीचरण, सौरव गांगुली और यासिर हमीद अन्य ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनमें से रो और हमीद ने रोहित की तरह ही अपने पहले ही टेस्ट की दोनों पारियों में यह कारनामा किया था।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं