ख़बरें

चोटिल नितीश राणा की जगह RR में लुआन-ड्रे प्रिटोरियस हुए शामिल

संदीप शर्मा की जगह नांद्रे बर्गर भी बने RR का हिस्सा

ESPNcricinfo स्टाफ़
08-May-2025 • 4 hrs ago
Lhuan-dre Pretorius slammed a 31-ball fifty, Paarl Royals vs Sunrisers Eastern Cape, SA20, Paarl, January 11, 2025

लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने SA20 के दौरान चमक बिखेरी थी  •  SA20

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चोटिल नितीश राणा की जगह साउथ अफ़्रीका के लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को अपने IPL 2025 दल में शामिल किया है। प्रिटोरियस RR के साथ 30 लाख रूपये में जुड़ेंगे।
वहीं एक और साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी नांद्रे बर्गर को चोटिल संदीप शर्मा की जगह RR ने अपनी टीम में शामिल किया है। बर्गर पिछले सीज़न भी RR के साथ थे और उन्हें इस बार 3.5 करोड़ रुपये में लिया गया है। उन्होंने तब छह मैचों में सात विकेट लिए थे।
संदीप को अपनी ही गेंद पर शुभमन गिल का शॉट रोकने की कोशिश में उंगली में चोट लग गई थी, जब वे जयपुर में गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ खेल रहे थे। इस सीज़न में खेले गए दस मैचों में संदीप ने नौ विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 9.89 रहा।
19 वर्षीय प्रिटोरियस बाएं हाथ के एक ताक़तवर सलामी बल्लेबाज़ और विकेटकीपर हैं। उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है, लेकिन इस साल के SA20 के दौरान उन्होंने 12 मैचों में 166.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 397 रन बनाए थे, जो कि लीग में सर्वाधिक था।
पार्ल रॉयल्स की तरफ़ से सनराइजर्स ईस्टर्न केप के ख़िलाफ़ 51 गेंदों में खेली गई उनकी 97 रन की पारी इस सीज़न की बेहतरीन पारियों में से एक थी। SA20 में शानदार प्रदर्शन के बाद हैम्पशायर ने उन्हें विटैलिटी ब्लास्ट के लिए अपने साथ जोड़ा है, जो उनका पहला काउंटी अनुबंध है।
पिछले साल वह अंडर-19 विश्व कप के दौरान साउथ अफ्रीका की तरफ़ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे।
जहां तक राणा की बात है, तो उन्होंने इस सीज़न RR के लिए दो उल्लेखनीय पारियां खेली थीं। उन्होंने गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 36 गेंदों में 81 रन और दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 28 गेंदों में 51 रन बनाए थे।
RR इस टूर्नामेंट से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और CSK के साथ बाहर हो गई है। टीम ने अब तक खेले गए 12 में से केवल तीन मैच जीते हैं और दस टीमों की अंक तालिका में नौवें स्थान पर है।
उनके शेष मैच CSK के ख़िलाफ़ 12 मई को चेन्नई और पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ 16 मई को जयपुर में हैं।