गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं आयरलैंड के ऑलराउंडर सिमी सिंह
सिमी ने आयरलैंड के लिए अपना पिछला मैच 2022 के T20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था
ESPNcricinfo स्टाफ़
05-Sep-2024
सिमी के नाम ODI में 39 विकेट हैं • Sportsfile via Getty Images
क्रिकेट आयरलैंड ने गुरुवार को बताया कि ऑलराउंडर सिमी सिंह गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। हालांकि उनकी बीमारी के बारे में पूर्ण जानकारी की पुष्टि होना बाक़ी है।
37 वर्षीय सिमी ने आयरलैंड के लिए 53 T20I और 35 ODI खेले हैं। प्रमुख रूप से मध्य क्रम के बल्लेबाज़ सिमी स्पिन गेंदबाज़ी भी कर लेते हैं। उन्होंने आयरलैंड के लिए अपना पिछला मैच 2022 के T20 वर्ल्ड कप में खेला था और उन्होंने पिछली बार कोई प्रतिस्पर्धी मैच एक साल पहले खेला था।
क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वॉरेन डाउट्रॉम के बयान के अनुसार, "हमें एक स्तब्ध करने वाली ख़बर प्राप्त हुई है कि हमारे मित्र सिमी सिंह इस समय जानेलावा स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं। आयरलैंड क्रिकेट की ओर से हम सिमी की इस लड़ाई में उनके लिए अपनी प्रार्थनाएं प्रेषित करना चाहते हैं। आयरलैंड से जुड़ने के बाद सिमी अंतर्राष्ट्रीय, संभागीय और क्लब स्तर पर आयरिश क्रिकेट के अभिन्न अंग बन गए हैं। उनके भीतर सफल होने की मज़बूत इच्छाशक्ति रही है। हम उम्मीद करते हैं कि सफल होने की उनकी यह मज़बूत इच्छाशक्ति मौजूदा परिस्थिति से उबरने में उनके लिया सहायक सिद्ध होगी।"
सिमी के नाम 25.92 की औसत और 3.99 की बेहतरीन इकॉनमी से 39 ODI विकेट हैं। वहीं उन्होंने T20I में 27.84 की औसत और 7.61 की प्रभावी इकॉनमी से 44 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 2021 में 20.15 की औसत से ODI में 19 विकेट हासिल किए थे और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बड़ी चेज़ में उन्होंने 91 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उस साल उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते साल की ESPNcricinfo की पुरुष ODI टीम में जगह मिली थी।