मोहम्मद आमिर वीज़ा ना मिलने के चलते पाकिस्तान के दल के साथ आयरलैंड के लिए उड़ान नहीं भर पाए। आमिर यूनाइटेड किंगडम के स्थाई नागरिक हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक अधिकारी के अनुसार आमिर ने पाकिस्तान के दल के अन्य सदस्यों के साथ ही वीज़ा के लिए आवेदन दिया था लेकिन मंगलवार को डबलिन के लिए उड़ान भरने से पहले सिर्फ़ आमिर को ही वीज़ा नहीं मिल पाया।
PCB के अधिकारी आयरलैंड के क्रिकेट बोर्ड के साथ संपर्क में हैं। हालांकि PCB के एक अधिकारी ने ESPNcricinfo से कहा कि यह आयरलैंड के बोर्ड की ज़िम्मेदारी थी कि वह समय पर सभी सदस्यों को वीज़ा उपलब्ध कराए।
पाकिस्तान को 10 मई से 14 मई के बीच आयरलैंड के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है। चूंकि यह छोटा दौरा है इसलिए आमिर के इस सीरीज़ को खेलने को लेकर संशय की स्थिति पनप गई है।
अभी तक की स्थिति के अनुसार आमिर को वीज़ा मिलने में कितना समय लगेगा इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। पाकिस्तान के मैनेजमेंट के एक अन्य सदस्य मोहम्मद यूसफ़ को भी वीज़ा के लिए अप्रूवल मिलने में देरी हुई थी, हालांकि उन्हें पाकिस्तान के दल के रवाना होने से पहले वीज़ा मिल गया। इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि क्या आमिर ने वीज़ा के लिए आवेदन करने में देर की थी, हालांकि PCB के अनुसार आमिर ने दल के अन्य सदस्यों के साथ ही वीज़ा के लिए आवेदन दिया था।
आमिर इससे पहले आयरलैंड के दौरे पर 2018 में जा चुके हैं, तब आयरलैंड ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। आमिर ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि उन्होंने इसी साल अपना संन्यास वापस ले लिया और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टी20 श्रृंखला के दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी भी कर ली।
दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं @Danny61000