मैच (9)
SMAT (2)
Gulf Cricket T20I (2)
नेपाल प्रीमियर लीग (2)
WI vs BAN (1)
SA vs PAK (1)
ZIM vs AFG (1)
ख़बरें

रोमांच की सारी हदें पार कर गया आख़िरी ओवर

ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो की गेंद दर गेंद हिंदी कॉमेंट्री में जानिए अंतिम छ​ह गेंद की कहानी

Rinku Singh played a dream knock, Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, IPL 2022, DY Patil Stadium, Mumbai, May 18, 2022

रिंकू ने मैच को लगभग कोलकाता की तरफ़ झुका दिया था  •  BCCI

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ मुक़ाबला कई उतार चढ़ाव से भरा रहा। अंतिम गेंद तक नहीं पता था कि जीत किसकी होगी। दोनों खेमों में पूरी तरह से दबाव था, लेकिन आख़िर में जीत हाथ लगी लखनऊ के जिन्होंने दो रन से मैच जीत लिया। इस जीत के सफ़र में पारी का अंतिम ओवर महत्वपूर्ण साबित हुआ, तो जानिए ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो की गेंद दर गेंद हिंदी कॉमेंट्री से आख़िरी ओवर का हाल।
स्टॉयनिस करेंगे आख़िरी ओवर, थर्डमैन और फ़ाइन लेग ऊपर, 6 गेंदों में 21 रनों की ज़रूरत
19.1 स्टॉयनिस, रिंकू को, चार रन
कनेक्शन ये कमाल का है, बल्ले पर लगने के बाद गेंद कह रही है कि मुझे सीमा रेखा के बाहर जाना है, ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ गेंद, एक्सट्रा कवर की दिशा में हवाई ड्राइव किया फ्रंट फुट पर आकर, बेहतरीन शॉट
19.2 स्टॉयनिस, रिंकू को, छह रन
किसी को फ्री में हवाई यात्रा पर कैसे भेजना है ये कोई रिंकू भैया से सीखे, आगे निकल कर आए और पटकी हुई गेंद को पुल किया मिड विकेट की दिशा में, गेंद बन गई तारा, रिंकू ने जबर शॉट मारा
19.3 स्टॉयनिस, रिंकू को, छह रन
ओह माई रिंकू, शॉट है लड़के, गेंद लांग ऑफ़ सीमा रेखा के बाहर दर्शकों का हाल-चाल जानने गई है, फुलर लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, सीधे बल्ले से करारा प्रहार, गेंद लांग ऑफ़ सीमा रेखा के पार
19.4 स्टॉयनिस, रिंकू को, 2 रन
इस बार मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर मारा, सीमा रेखा के खिलाड़ी ने बाईं तरफ़ भाग कर गेंद को पकड़ा लेकिन बिजली की गति से दो रन पूरे किए गए हैं, अंपायर चेक कर रहे हैं कि रिंकू ने पहला रन ठीक से पूरा किया था या नहीं, उनके हाथ से बल्ला छूट गया था, वह बिना बल्ले के भाग रहे थे, तीसरे अंपायर ने कहा कि बिल्कुल सही तरीक़े से रन लिया गया है
19.5 स्टॉयनिस, रिंकू को, आउट
एक हाथ से क्या कैच पकड़ा है लुईस ने, भाई वक़्त बदल दिया , जज्बात बदल दिया, क्या कहें इस कैच के बारे में, डीप प्वाइंट से भाग कर आगे आए लुईस, बाईं तरफ़ डाइव लगाया और एक हाथ से कैच पकड़ा, लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, कवर की दिशा में उड़ा कर मारने का था प्रयास, रिंकू हताश, रिंकू निराश लेकिन कमाल की पारी थी है यह
उमेश नए बल्लेबाज़, एक गेंद-तीन रन, थर्डमैन ऊपर, प्वाइंट पीछे, फ़ाइन लेग ऊपर। गंभीर ने अपनी आंखे बंद कर ली हैं
19.6 स्टॉयनिस, उमेश को, आउट
बोल्ड-बोल्ड-बोल्ड, स्टॉयनिस यू ब्यूटी, कमाल का यॉर्कर ऑफ़ स्टंप पर, ऑन साइड में खेलने का प्रयास लेकिन बल्ले को छकाते हुए गेंद ने विकेट को चूम लिया, पंख फैला कर भागे हैं स्टॉयनिस ख़ुशी में