मैच (12)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (1)
ख़बरें

पीसीबी के साथ काम करने को तैयार मिस्बाह उल हक़

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान, कोच और चयनकर्ता नई क्रिकेट कमेटी के प्रमुख बनने की राह पर

Babar Azam and coach Misbah ul Haq walk off after play was suspended due to a wet patch, West Indies vs Pakistan, 2nd Test, Jamaica, 3rd day, August 22, 2021

फ‍िर पीसीबी से जुड़ सकते हैं मिस्‍बाह  •  Getty Images

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान मिस्‍बाह उल हक़ राष्‍ट्रीय टीम के प्रमुख कोच से दो साल पहले हटने के बाद पीसीबी में लौटने की राह पर हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को पता चला है कि मिस्‍बाह को क्रिकेट कमेटी का प्रमुख बनाया जा सकता है जो जल्‍द ही गठित होगी। वह पीसीबी के मौजूदा प्रमुख ज़का अशरफ़ के क्रिकेट मुद्दों के सलाहकार भी होंगे।
यह नियुक्ति पाकिस्तान क्रिकेट के संचालन में नए प्रशासन द्वारा उठाया जाने वाला पहला बड़ा कदम है। जून के अंत में कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नज़म सेठी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एक संक्षिप्त कानूनी उलझन के बाद, अशरफ़ को इस महीने की शुरुआत में पीसीबी की नई प्रबंधन समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया था।
मिस्बाह की भूमिका ऐसी होगी कि उन्‍हें वेतन नहीं दिया जाएगा। सोमवार को अशरफ़ से मुलाकात के बाद इस फै़सले को अंतिम रूप दिया गया।
इसका मतलब यह है कि मिस्‍बाह सितंबर 2021 में इस्‍तीफ़ा देने के बाद दो साल बाद वापसी कर रहे हैं। इस बीच वह कई टीवी चैनलों पर विशेषज्ञ के तौर पर काम करते रहे हैं।
मिस्‍बाह मिकी आर्थर की जगह पाकिस्‍तान के कोच और सितंबर 2019 में प्रमुख चयनकर्ता भी बने थे।वह मिकी आर्थर के निर्देशन में टेस्‍ट कप्‍तान के तौर पर खेले भी थे, उस समय पाकिस्‍तान दुनिया की शीर्ष टीम बनी थी।
संन्‍यास के बाद मिस्‍बाह उस कमेटी का हिस्‍सा थे जिन्‍होंने आर्थर को कोच पद से हटाने में अहम भूमिका निभाई और फ‍िर कोच के साथ प्रमुख चयनकर्ता भी बने।