मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

डोपिंग टेस्ट में फ़ेल हुए डिकवेला, अनिश्चितकाल के लिए निलंबित

लंकन प्रीमियर लीग के दौरान डिकवेला डोपिंग टेस्ट में फ़ेल हो गए थे

Niroshan Dickwella looks on as rain stops the start of the fourth ODI, Sri Lanka v South Africa, 4th ODI, Pallekele, August 8, 2018

डिकवेला इससे पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं  •  Getty Images

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने पुष्टि की है कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला को डोपिंग टेस्ट पास करने में सफल नहीं हो पाए हैं। इस कारण से उन पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि डिकवेला हाल ही में संपन्न लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान विश्व डोपिंग रोधी दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित एक डोपिंग टेस्ट को पास करने में विफल रहे हैं। आगे की जांच पूरी होने तक उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया गया है।
SLC की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू होगा और तब तक जारी रहेगा जब तक कि आगे की सूचना न दी जाए।"
प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा गया, "लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2024 के दौरान श्रीलंका एंटी-डोपिंग एजेंसी (SLADA) द्वारा आयोजित परीक्षण खेल की अखंडता बनाए रखने के लिए SLC की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। खेल मंत्रालय के सहयोग से और विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) के दिशानिर्देशों के अनुसार की गई इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि क्रिकेट निषिद्ध पदार्थों के प्रभाव से मुक्त रहे। SLC खेल मंत्रालय और SLADA के साथ मिलकर खेल को डोपिंग उल्लंघनों से बचाने के लिए घरेलू टूर्नामेंटों के दौरान इन परीक्षणों को भी आयोजित कराया जाता है।"
31 वर्षीय डिकवेला ने LPL 2024 में गैल मार्वल्स की टीम की कप्तानी की थी। वह आख़िरी बार मार्च 2023 में राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे। इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ श्रीलंका की T20I सीरीज़ के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला था।
चयन के बाद चयनकर्ताओं ने इस बात के संकेत दिए थे कि उन्होंने डिकवेला के ख़राब अनुशासनात्मक रिकॉर्ड पर उनसे बात की थी। डिकवेला इस से पहले भी विवादों में रहे हैं। उनकी ऑफ़ फील्ड जीवन शैली अक्सर चर्चा में रहती है और उनके अनियमित फ़ॉर्म को अक्सर उनके जीवन शैली से जोड़ा जाता है।
2021 में कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणतिलका के साथ उन्हें बायो बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए प्रतिबंधित भी किया गया था। डिकवेला ने श्रीलंका के लिए सभी प्रारूपों में विकेटकीपिंग की है। टेस्ट में उन्होंने 2757 रन, वनडे में 1604 रन और T20 में 480 रन बनाए हैं।