PSL की हो सकती है IPL से टक्कर, PCB ने दिया अप्रैल-मई विंडो का प्रस्ताव
विदेशी खिलाड़ियों को लुभाने के लिए मोटी रकम भी पेश करने के लिए तैयार है बोर्ड
PSL में देखने को मिल सकते हैं बड़े बदलाव • PCB
- अगले सीज़न से लीग को अप्रैल-मई विंडो में शिफ्ट किया जाएगा और ऐसा होने पर इसकी सीधे टक्कर IPL से होगी।
- फ़्रेंचाइज़ी को सैलरी कैप से बाहर मार्की प्लेयर को साइन करने के लिए अतिरिक्त पैसे मिलेंगे जिसमें संभावित रूप से 300,000 लाख अमेरिकी डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट शामिल होगा।
- प्ले-ऑफ़ किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाए जिसमें इंग्लैंड एक विकल्प होगा।
ओस्मान समिउद्दीन ESPNcricinfo में सीनियर एडिटर हैं
