PSL की हो सकती है IPL से टक्कर, PCB ने दिया अप्रैल-मई विंडो का प्रस्ताव
विदेशी खिलाड़ियों को लुभाने के लिए मोटी रकम भी पेश करने के लिए तैयार है बोर्ड
ओस्मान समिउद्दीन
05-May-2024
PSL में देखने को मिल सकते हैं बड़े बदलाव • PCB
PCB ने अपनी टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कई बड़े बदलाव के प्रस्ताव दिए हैं और यदि ऐसा होता है तो इसमें निम्न बदलाव आएंगे।
- अगले सीज़न से लीग को अप्रैल-मई विंडो में शिफ्ट किया जाएगा और ऐसा होने पर इसकी सीधे टक्कर IPL से होगी।
- फ़्रेंचाइज़ी को सैलरी कैप से बाहर मार्की प्लेयर को साइन करने के लिए अतिरिक्त पैसे मिलेंगे जिसमें संभावित रूप से 300,000 लाख अमेरिकी डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट शामिल होगा।
- प्ले-ऑफ़ किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाए जिसमें इंग्लैंड एक विकल्प होगा।
बीते शनिवार को बोर्ड और छह फ़्रेंचाइज़ियों के बीच हुई मीटिंग में ये प्रस्ताव रखे गए। मई के अंत में PSL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होने वाली है और इस मीटिंग में भी बोर्ड ये प्रस्ताव रखेगी। ESPNcricinfo समझता है कि कुछ फ़्रेंचाइज़ी इस प्रस्ताव का समर्थन कर रही हैं और बाकियों ने या तो फैसला नहीं लिया है या फिर इस विचार के ख़िलाफ़ हैं। दो बार के चैंपियन लाहौर कलंदर्स के इस प्रस्ताव के ख़िलाफ़ होने की आशंका है।
PCB ने एक प्रेस रिलीज़ में बताया कि 2025 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफ़ी होस्ट करनी है और ऐसे में PSL 10 के लिए 7 अप्रैल से 20 मई का विंडो दिया जा सकता है। इसका मतलब होगा कि PSL का आयोजन उसी समय होगा जब IPL चल रहा होगा और इस बात को सबसे पहले ESPNcricinfo ने 2022 में ही रिपोर्ट किया था।
हालांकि, ESPNcricinfo समझता है कि PCB इसे स्थाई करना चाहती है क्योंकि PSL दिसंबर-फरवरी के विंडो से बाहर निकलना चाहती है। इस विंडो में उसे अन्य चार टी20 लीग्स के साथ ही व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय शेड्यूल का भी सामना करना पड़ता है। अप्रैल-मई के विंडो में किसी भी बड़े देश का अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं होता है और इस समय केवल IPL चल रहा होता है। अधिकारियों का मानना है कि वे IPL का मुकाबला तो नहीं कर सकते हैं, लेकिन इसके साथ ही चल सकते हैं। PSL में 2026 में दो नई टीमें आने की उम्मीद है और ऐसे में फिर उन्हें भी लंबे सीज़न की आवश्यकता होगी।
ख़ास तौर से मई में पड़ने वाली गर्मी इस प्लान के ख़िलाफ़ जा सकती है, लेकिन इस महीने में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट तो पाकिस्तान में खेली ही गई है। मीटिंग में दौरान सितंबर को लेकर भी चर्चा हुई, लेकिन छोटा विंडो और उस समय होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को देखते हुए इसे तुरंत ही खारिज भी कर दिया गया। इस बात को लेकर भी चर्चा हुई कि PSL ड्रॉफ्ट का आयोजन IPL की नीलामी के बाद कराया जाए ताकि विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता साफ़ हो सके। इस साल IPL में नहीं बिके खिलाड़ियों की लिस्ट भी दिखाई गई जिससे ये तय किया जा सके कि किन विदेशी खिलाड़ियों को लुभाया जा सकता है क्योंकि IPL के अलावा उस समय यह दुनिया में रही केवल इकलौती टी20 लीग होगी।
इस सीज़न PSL में विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता या फिर कुछ निश्चित मैचों के लिए उनकी उपलब्धता भी ऐसी चर्चाओं का कारण बनी है। हालांकि, बोर्ड का दावा है कि व्यूवरशिप पर इसका कोई असर नहीं पड़ा था। बोर्ड के मुताबिक 350 मिलियन से अधिक लोगों ने मैच लाइव देखे जो टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक है। इसका मतलब है कि विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता या फिर उनकी क्वालिटी का व्यूवरशिप पर असर नहीं पड़ा है।
PCB बड़े विदेशी खिलाड़ियों को लुभाने के लिए अपने मीडिया राइट की कमाई का कुछ हिस्सा फ़्रेंचाइज़ियों को देने के लिए तैयार है जिससे कि वे वर्तमान सैलरी कैप से काफ़ी ऊपर भी जा सकें। बोर्ड ने पिछले चरण में घोषणा की थी कि मीडिया राइट में 45 प्रतिशत का उछाल आया है। 113 प्रतिशत बढ़ोत्तरी लाइवस्ट्रीमिंग और 41 प्रतिशत अंतर्राष्ट्रीय मीडिया राइट्स में हुई है। उम्मीद है कि वे कुछ निश्चित खिलाड़ियों को 300,000 अमेरिकी डॉलर की सैलरी हल्के शेड्यूल के लिए ऑफर कर सकते हैं जिसमें अगले साल तक कम से कम 10 मैच खेलने होंगे। अब तक विज्ञापनों से होने वाली कमाई सहित विदेशी खिलाड़ियों को अधिकतम 222,000 अमेरिकी डॉलर की सैलरी दी जाती है।
ओस्मान समिउद्दीन ESPNcricinfo में सीनियर एडिटर हैं