नसीम शाह को द हंड्रेड के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कई बड़े नामों के साथ टकराव की राह पर है।
ESPNcricinfo को पता चला है कि PCB सभी प्रारूपों में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को आने वाले फ़्रैंचाइज़ी टूर्नामेंट्स के लिए NOC नहीं देने की सोच रही है। ICC ने अभी आधिकारिक तौर पर कनाडा की ग्लोबल T20 लीग को स्वीकृति नहीं दी है। इसकी वजह से PCB केंद्रीय करार वाले खिलाड़ियों को NOC नहीं दे सकता। इस लीग में शाहीन शाह अफ़रीदी, मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म किसी भी तरह से नहीं खेल पाएंगे, जिसमें कार्यभार प्रबंधन भी एक कारण हो सकता है।
इस वजह से द हंड्रेड की बर्मिंघम फ़ीनिक्स टीम में नसीम अगले माह नहीं खेल पाएंगे, जबकि अफ़रीदी, रिज़वान और बाबर ग्लोबल T20 लीग के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। ये टूर्नामेंट्स पाकिस्तान के किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच से टकरा नहीं रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय टीम का आने वाला समय बहुत व्यस्त है। पता चला है कि PCB चाहती है कि उनके सभी प्रारूपों के खिलाड़ी 21 अगस्त से बांग्लादेश के ख़िलाफ़ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले आराम करें।
पाकिस्तान को इस साल अक्तूबर से लेकर अगले साल मई तक लगातार क्रिकेट खेलना है। उस महीने उन्हें घर में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट खेलने हैं, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीमित ओवर सीरीज़ होगी। इसके बाद उन्हें साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़, घर में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़, साउथ अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड के साथ घर में त्रिकोणीय सीरीज़, घर में चैंपियंस ट्रॉफ़ी और PSLभी खेलना है। पता चला है कि PCB अपने सभी प्रारूप खेलने वाले खिलाड़ियों को इस दौरान NOC नहीं दे सकता है।