मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

IPL 2025: KKR और LSG के बीच मुक़ाबले का शेड्यूल बदला, अब 8 अप्रैल को होगा मैच

कोलकाता पुलिस की तरफ़ से इस मैच के शेड्यूल को बदलने की सिफ़ारिश की गई थी

The KKR squad assembles at Eden Gardens for their first training session ahead of IPL 2025, IPL, Kolkata, March 12, 2025

अब आठ अप्रैल को डबल हेडर मुक़ाबला होगा  •  KKR Knight Club

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होने वाले मैच नंबर 19 की तारीख़ को बदल दिया है। यह मुकाबला पहले 6 अप्रैल 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था, लेकिन अब इसे 8 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे के लिए रीशेड्यूल किया गया है।
IPL की तरफ़ से जारी की गई प्रेस रिलीज़ में इस बदलाव की वजह कोलकाता पुलिस की ओर से की गई सिफारिश को बताया गया है। पुलिस ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (CAB) को सूचित किया था कि शहर में त्योहारों के कारण सुरक्षा बलों की तैनाती प्रभावित हो सकती है। इसी वजह से BCCI ने इस मैच को दो दिन आगे बढ़ाने का फै़सला किया है।
अब 6 अप्रैल को अब सिर्फ़ एक मैच खेला जाएगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें शाम 7:30 बजे आमने-सामने होंगी। वहीं 8 अप्रैल को डबल हेडर होगा। पहले दोपहर 3:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुक़ाबला होगा, और फिर शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें न्यू चंडीगढ़ में भिड़ेंगी।
गतविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पहले मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर शानदार वापसी की। अब उनका तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ होगा, जहां वे जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे।