मैच (10)
नेपाल प्रीमियर लीग (2)
AUS v IND [W] (1)
SA vs ENG [W] (1)
SMAT (4)
ZIM vs AFG (1)
WI vs BAN (1)
ख़बरें

पोंटिंग : ऑस्‍ट्रेलिया को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में गिल से सतर्क रहना होगा

भारत को उनकी बल्‍लेबाज़ी से आईसीसी टेस्‍ट चैंपियनशिप में उम्‍मीद लेकिन पोंटिंग ने युवाओं का भी समर्थन किया

Ricky Ponting will assist with coaching the Australian squad, The Oval, June 11, 2018

पोंटिंग के मुताबिक ऑस्‍ट्रेलियाई आक्रमण को भारत से सतर्क रहना होगा  •  PA Photos

चेतेश्‍वर पुजारा ने अपने टेस्‍ट करियर में किसी और टीम की तुलना में ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ सबसे अधिक शतक लगाए हैं और ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में वह एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।
नंबर तीन के सबसे भरोसेमंद बल्‍लेबाज़ पुजारा अभी तक ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ 24 टेस्‍ट में 2033 रन समेत कुल पांच शतक लगा चुके हैं और उनके सात जून से होने वाले डब्‍ल्‍यूटीसी फ़ाइनल में उनके अहम भूमिका निभाने की उम्‍मीद है।
विराट कोहली से भी भारत को बड़ी उम्‍मीद होंगी, वह भी तब जब वह फ़ॉर्म में लौट गए हैं। उन्‍होंने मार्च में ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ चौथे टेस्‍ट में 186 रनों की अहम पारी खेली थी।
आईसीसी रिव्‍यू में पोंटिंग ने कहा, "ऑस्‍ट्रेलियाई टीम बिना किसी संदेह के विराट और पुजारा के बारे में बात करेगी।"
"पुजारा ने अतीत में उनके हिस्‍से में कई कांटे भरे थे और इस विकेट के ऑस्‍ट्रेलिया की तरह ही बर्ताव करने की उम्‍मीद है तो वह जानते हैं कि उन्‍हें पुजारा को जल्‍दी आउट करना होगा।"
"वे यह भी जानते हैं कि विराट कुछ सप्‍ताह में बेहतरीन फ़ॉर्म में दिखे हैं, ख़ासकर टी20 क्रिकेट में।"
"उन्‍होंने मुझे बताया था कि वह ऐसा महसूस कर रहे हैं कि वह अपने सर्वश्रेष्‍ठ पर लौट आए हैं और यह ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के लिए इस एक मैच में बहुत बड़ी चेतावनी है।"
जहां पोंटिंग ने ओवल में होने वाले डब्‍ल्‍यूटीसी फ़ाइनल में रोहित शर्मा के एक बल्‍लेबाज़ के तौर पर प्रभाव छोड़ने की बात की तो उन्‍होंने एक अन्‍य ओपनर के प्रभाव के बारे में भी बात की।
शुभमन गिल को बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफ़ी के चार मैचों में से आख़ि‍री दो मैचों के लिए चुना गया था और उन्‍होंने अहमदाबाद में 128 रन की पारी खेलकर डब्‍ल्‍यूटीसी फ़ाइनल टीम में अपनी जगह बनाई है।
23 वर्षीय गिल ने 2020 में भारत के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर टेस्‍ट पदार्पण किया था और 51.8 के औसत से 259 रन बनाकर उन्‍होंने शीर्ष क्रम पर जगह बना ली है।
अब जब केएल राहुल चोट की वजह से डब्‍ल्‍यूटीसी फ़ाइनल से बाहर हो गए हैं तो गिल के पास चमकने का मौक़ा होगा।
पोंटिंग ने कहा, "वह एक शानदार युवा लड़का है। साथ ही उनके पास एक बेहतर रवैया है। उनके पास स्‍वैग भी है और वह एक शानदार बल्‍लेबाज़ हैं।"
"जिस तरह से वह तेज़ गेंदबाज़ों पर फ्रंटफु़ट पुल खेलते हैं यह वह शॉट है जो उनको ऑस्‍ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण पर खेलने की ज़रूरत होगी।"
भारत ओवल में तेज़ गेंदबाज़ों से अधिक काम कराने की ज़रूरत होगी क्‍योंकि जब हाल में भारत ऑस्‍ट्रेलिया से घरेलू ज़मीन पर खेली थी तो मोहम्‍मद शमी ने सबसे अधिक 69.1 ओवर किए थे।
भारत को जहां जसप्रीत बुमराह की चोट की वजह से उनकी कमी खेलेगी। पोंटिंग को लगता है कि अगर शमी को ऑस्‍ट्रेलियाई आक्रमण के बराबर पहुंचना है तो अपना सर्वश्रेष्‍ठ देना होगा।
पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर भारत यह मैच जीतने जा रही है तो शमी को अपना खेल अलग स्‍तर तक ले जाना होगा। अगर आप ऑस्‍ट्र‍ेलियाई बल्‍लेबाज़ों की बात करें तो वे जानते हैं कि शमी नई और पुरानी गेंद से कितने बेहतर हैं, चाहे बात ऑस्‍ट्रेलिया में हो या भारत में।"
"वे जानते हैं कि उनके पास क्‍या कौशल है और वह कितने ख़तरनाक हो सकते हैं।"