डब्ल्यूपीएल में आरसीबी के प्रमुख कोच बनेंगे ल्यूक विलियम्स
वह बेन सॉयर की जगह लेंगे
ESPNcricinfo स्टाफ़
21-Sep-2023
ल्यूक विलियम्स (दाएं) इससे पहले डब्ल्यूबीबीएल में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स की कोचिंग कर चुके हैं • Cricket Australia via Getty Images
ऑस्ट्रेलिया के ल्यूक विलियम्स वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के प्रमुख कोच होंगे। वह बेन सॉयर की जगह लेंगे।
विलियम्स ने 2000 से 2005 के बीच प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है। वह महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में पिछले चार सीज़न से ऐडिलेड स्ट्राइकर्स के प्रमुख कोच हैं और पिछले सीज़न में उन्हें ट्रॉफ़ी जिताने में भी मदद की थी।
इसके बाद वह महिला हंड्रेड में सदर्न ब्रेव के सहायक कोच थे, जहां टीम ने ख़िताब जीता था। ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय महिला क्रिकेट लीग (डब्ल्यूएनसीएल) में भी साउथ ऑस्ट्रेलिया स्कॉर्पियंस के साथ काम कर चुके हैं।
डब्ल्यूपीएल के पहले सीज़न में आरसीबी आठ में से सिर्फ़ दो जीत के साथ पांच टीमों में चौथे स्थान पर थी। अब पुरूष टीम की तरह आरसीबी मालिकों ने महिला टीम के कोचिंग स्टाफ़ को बदलने का फ़ैसला किया है।