माइक हेसन और संजय बांगड़ का आरसीबी के साथ क़रार रिन्यू होना अभी भी बाक़ी
फ़्रैंचाइज़ी ने कहा, "आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ में जगह नहीं बनाने के बाद टीम अभी भी समीक्षा की प्रक्रिया में है"
ESPNcricinfo staff
16-Jul-2023
अपने कोचिंग स्टाफ़ में बदलाव कर सकती है आरसीबी फ़्रैंचाइज़ी • BCCI
आईपीएल 2023 में प्लेऑफ़ में जगह नहीं बनाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक अपने डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन और प्रमुख कोच संजय बांगड़ के साथ क़रार को रिन्यू नहीं किया है। ऐसे में यह संकेत दे रहा है कि फ़्रैंचाइज़ी कैंप में बड़े बदलाव कर सकती है।
ईएसपीएनक्रिइंफ़ो को पता चला है कि आमतौर पर क़रार सितंबर तक रिन्यू हो जाते हैं, लेकिन फ़्रैंचाइज़ी कोचिंग स्टाफ़ में बदलाव को देख रही है। इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि आरसीबी ने हेसन और बांगड़ को सूचित किया है या नहीं, दोनों ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के सवाल का जवाब नहीं दिया।
आरसीबी ने एक बयान में कहा, "आरसीबी के साथ उनका क़रार अभी भी बरक़़रार है। अगल टीम में कुछ भी बदलाव होता है तो हमें आगे सूचित करेंगे।"
हेसन अगस्तर 2019 में कोचिंग स्टाफ़ से जुड़े थे जब उस साल आरसीबी आख़िरी स्थान पर रही थी, वहीं बांगड़ टीम के साथ 2022 सीज़न से जुड़े जब साइमन कैटिच फ़्रैंचाइज़ी से अलग हो गए थे।
हेसन के अंडर आरसीबी 2020 में लीग में चौथे स्थान पर रही थी और सनराइज़र्स हैदराबाद से एलिमिनेटर में हार गई थी, जबकि 2021 में तीसरे स्थान पर रही जहां वे कोलकाता नाइट राइडर्स से हारे, 2022 में एलिमिनेटर जीतने के बाद क्वालिफ़ायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद चौथे स्थान पर रहे और 2023 में प्लेऑफ़ में जगह नहीं बना सके।
आरसीबी ने तीन बार 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल फ़ाइनल में जगह बनाई और अभी तक ख़िताब नहीं जीता है।
आईपीएल 2023 से टीम प्रबंधन में बदलाव करने वाली आरसीबी दूसरी टीम बन सकती है, इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंडी फ़्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को प्रमुख कोच बनाया है।
अगर आरसीबी हेसन से अलग होती है तो इसका मतलब है कि आरसीबी की महिला टीम के सहायक स्टाफ़ में भी बदलाव दिखेंगे। हेसन विमेंस प्रीमियर लीग में भी आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट थे, जहां पांच टीम के टूर्नामेंट में दो जीत और छह हार के साथ फ़्रैंचाइज़ी ने चौथा स्थान दर्ज किया था।