मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

रोहित : प्रसिद्ध के भीतर इस स्तर पर सफल होने की क्षमता है

रोहित ने जाडेजा के फ़िट होने की पुष्टि भी की

Rohit Sharma during India's practice session, Centurion, December 30, 2023

अभ्यास सत्र के दौरान रोहित शर्मा  •  PTI

रवींद्र जाडेजा दूसरे टेस्ट मैच से पहले फ़िट ही गए हैं और वह मैच में खेलने के लिए उपलब्ध भी रहेंगे। जाडेजा की मौजूदगी भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी में गहराई प्रदान करने के साथ साथ टीम के लिए गेंदबाज़ी में विकल्प खोल देगी। वह यशस्वी जायसवाल को छोड़कर इकलौते बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं।
जाडेजा के फ़िट होने की पुष्टि के अलावा रोहित शर्मा ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कहा, "मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ़ के साथ हमारी छोटी चर्चा हुई है कि हम इस खेल से क्या चाहते हैं और गेंदबाज़ों से क्या चाहते हैं। हमने अभी तक अपनी प्लेइंग इलेवन तय नहीं की है। हर कोई चयन के लिए उपलब्ध है। इंजरी से जुड़ी कोई चिंता नहीं है। यहां पर मौजूद सभी लोग खेलने के लिए उपलब्ध हैं। हम शाम में एक साथ बैठकर प्लेइंग इलेवन तय करेंगे।"
"मुझे ये लगता है कि कभी कभी हमारी गेंदबाज़ी में अनुभव की कमी रही है और जब भी आपके गेंदबाज़ी लाइन अप में अनुभव की कमी होती है तो आपको उनके ऊपर विश्वास जताना होता है। जैसा कि मैंने पिछली प्रेस वार्ता में भी प्रसिद्ध (कृष्णा) के बारे में कहा था कि अपना पहला मैच खेलते समय हर कोई नर्वस होता है। मुझे विश्वास है कि वह इस स्तर पर सफल होने की क्षमता रखते हैं। इसलिए हमें हर एक व्यक्ति पर भरोसा जताना चाहिए ताकि वह अपना काम करने में सफलता हासिल कर पाएं।"
प्रसिद्ध के इतर अपना 11वां टेस्ट खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने गेंद के साथ निराश किया था। जाडेजा की वापसी से दो स्पिनर के अगला मैच खेलने की संभावना ज़्यादा है क्योंकि रविचंद्रन अश्विन शार्दुल की तुलना में बेहतर बल्लेबाज़ी करने की क्षमता रखते हैं।
हालांकि इसकी संभावना अधिक है कि परिस्थितियां अश्विन और जाडेजा को एक साथ खिलाने की अनुमति नहीं देंगी। रोहित से जब केपटाउन की परिस्थितियों के बार में पूछा गया तब उन्होंने कहा, "मुझे सच में इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है। मेरे मतलब है कि पिच सेंचुरियन जैसी ही लग रही है। हालांकि सेंचुरियन की तुलना में यहां अधिक गर्मी है। मैं 2018 और 2021 के दौरे पर नहीं था लेकिन उस समय यहां आए लोगों ने मुझे बताया कि परिस्थितियां पिछली बार जैसी ही हैं।
भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट से पहले आवेश ख़ान को भी अपने साथ जोड़ा है, जिन्होंने साउथ अफ़्रीका ए के ख़िलाफ़ पांच विकेट लिए थे। इससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि ख़ुद भारतीय टीम को एक डेक गेंदबाज़ की कितनी ज़रूरत है। शार्दुल पिछले छह टेस्ट मैच में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, ऐसे में यह भी संभव है कि भारत बल्लेबाज़ी में गहराई से समझौता करते हुए प्रसिद्ध, मुकेश कुमार और शार्दुल में से किसी दो गेंदबाज़ों के साथ मैदान में उतरे।