मैच (11)
CPL (2)
द हंड्रेड (पुरूष) (1)
द हंड्रेड (महिला) (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
ZIM vs SL (1)
UAE Tri-Series (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
One-Day Cup (2)
ख़बरें

साक़िब को वीज़ा मिलने में देरी से भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की तैयारी प्रभावित

भारत दौरे से पहले अबू धाबी में तेज़ गेंदबाज़ों का अभ्यास शिविर था, हालांकि ECB को उम्मीद है कि जल्द ही इस मसले का समाधान निकाल लिया जाएगा

Saqib Mahmood made three early strikes, West Indies vs England, 1st T20I, Barbados, November 9, 2024

Saqib Mahmood ने हाल ही में कैरिबियाई धरती पर इंग्लैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था  •  Getty Images

वीज़ा मिलने में देरी के चलते इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ साक़िब महमूद भारत दौरे के लिए आबू धाबी में आयोजित अभ्यास शिविर का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि शुक्रवार को टीम की कोलकाता रवानगी से पहले इस मामले का समाधान निकाल लिया जाएगा। बुधवार को कोलकाता में इंग्लैंड और भारत के बीच पहला T20I खेला जाना है।
पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए वीज़ा में देरी कोई नई बात नहीं है, पिछले वर्ष ही वीज़ा मिलने में देरी के चलते इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर हैदराबाद में पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। ECB ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, हालांकि बोर्ड को उम्मीद है कि टीम के उड़ान भरने से पहले महमूद को वीज़ा मिल जाएगा। तेज़ गेंदबाज़ी सलाहकार जेम्स एंडरसन की देखरेख में भारत दौरे से पहले महमूद को जोफ़्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन और मार्क वुड वाले समूह से आबू धाबी में आयोजित होने वाले तेज़ गेंदबाज़ी शिविर से जुड़ना था।
27 वर्षीय महमूद ने इंग्लैंड के लिए सभी प्रारूपों में कुल 29 मुक़ाबले खेले हैं। लेकिन 2022 में टेस्ट डेब्यू के बाद लगातार दो पीठ की चोट के चलते उनके करियर की प्रगति में रूकावट पैदा हुई। हालांकि हंड्रेड 2024 के फ़ाइनल में उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और नवंबर 2024 में वह कैरिबियाई धरती पर T20I सीरीज़ में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ भी चुने गए।