मैच (16)
IND-A vs AUS-A (1)
एशिया कप (2)
One-Day Cup (1)
ZIM vs NAM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
IRE vs ENG (1)
CPL (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतकवीर बने शुभमन

अहमदाबाद में नाबाद 126 रनों की अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए

126* रन बनाए शुभमन गिल ने न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध अहमदाबाद में। यह अब टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सर्वाधिक निजी स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने पिछले साल एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध नाबाद 122 रन बनाए थे।
1 - टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर अब शुभमन के नाम है। उन्होंने रिचर्ड लेवी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2012 में साउथ अफ़्रीका के लिए खेलते हुए नाबाद 117 रन बनाए थे।
23 साल और 146 दिन की आयु में शुभमन भारत की ओर से टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 2010 टी20 विश्व कप में सुरेश रैना 23 साल और 156 दिन की उम्र में भारत के पहले टी20आई शतकवीर बने थे।
1 - केवल एक खिलाड़ी ने शुभमन से कम आयु में तीनों अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप में शतक जड़ा है। पाकिस्तान के अहमद शहज़ाद ने 22 साल और 127 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।