मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े : शतक लगाकर BGT में तेंदुलकर और कोहली से आगे हुए स्मिथ

रोहित के नाम अनचाहा तो बुमराह के नाम हुआ एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज

10 स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में 10 शतक बना लिए हैं, जो कि इस सीरीज़ में सर्वाधिक हैं। स्मिथ ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नौ शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा।
11 स्मिथ के नाम भारत के ख़िलाफ़ 11 टेस्ट शतक हो गए हैं, जो कि भारत के ख़िलाफ़ सर्वाधिक हैं। स्मिथ ने इस मामले में जो रूट के 10 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा।
7 स्मिथ के घर में भारत के ख़िलाफ़ सात शतक हो गए हैं, जो कि रिकी पोंटिंग के सात शतकों के बराबर है। डॉन ब्रैडमैन के नाम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घर में आठ शतक हैं। रूट ने भी घर में भारत के ख़िलाफ़ सात शतक लगाए हैं।
201 स्मिथ ने अपने 34 टेस्ट शतकों के लिए 201 पारियां लीं, जो कि तीसरा सबसे तेज़ 34 शतक का रिकॉर्ड है। सचिन तेंदुलकर ने 34 टेस्ट शतकों के लिए 192 और रिकी पोंटिंग ने 193 पारियां ली थीं।
99 जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 99 रन दिए, जो कि उनके लिए सर्वाधिक है। इससे पहले उन्होंने 2020 के वेलिंगटन टेस्ट की पहली पारी में 88 रन दिए थे। बुमराह ने अभी तक 84 टेस्ट पारियों में कभी भी 100 रन नहीं दिया है। माइक हेंड्रिक ने 54 टेस्ट पारियों में कभी भी 100 रन नहीं दिए थे।
11.07 रोहित शर्मा ने 2024-25 के टेस्ट सीज़न में 11.07 की औसत से रन बनाए हैं। यह शीर्ष-6 के किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का एक सीज़न में दूसरा न्यूनतम औसत है। 1947-48 के सीज़न में चंदू सरवटे ने सिर्फ़ 10 की औसत से रन बनाए थे।
4 बुमराह ने इस सीरीज़ के सभी मैचों की पहली पारियों में चार या उससे अधिक विकेट लिए हैं। टेस्ट इतिहास में यह एक दुर्लभ मौक़ा है। इससे पहले 2005 के ऐशेज़ में शेन वॉर्न ने ऐसा किया था।
2016 2016 के बाद यह पहला मौक़ा है, जब भारत के ख़िलाफ़ एक सीरीज़ में एक से अधिक बार 400 से अधिक रन बने हों। इससे पहले इंग्लैंड ने 2016 के भारत दौरे पर तीन बार 400 से अधिक रन बनाए थे।

संपत बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं.