कोहली के कॉन्स्टास से टकराव के बाद उन पर लगा 20 प्रतिशत जुर्माना और मिला एक डिमेरिट अंक
कॉन्स्टास ने बाद में इस मामले को नज़रअंदाज़ कर दिया लेकिन पोंटिंग ने कॉमेंट्री के दौरान कहा कि टकराव की शुरुआत कोहली की ओर से की गई थी
ESPNcricinfo स्टाफ़
26-Dec-2024
विराट कोहली और सैम कॉन्स्टास के बीच शब्दों का आदान-प्रदान भी हुआ • Getty Images
MCG टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे 19 वर्षीय सैम कॉन्स्टास से भिड़ने के बाद भारत के वरिष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक दिया गया है। यह घटना सुबह के 10वें ओवर के बाद हुई, जब ओवरों के बीच पिच पर चलते समय कोहली और कॉन्स्टास के कंधे टकरा गए थे।
के बीच टकराव हो गया। यह घटनाक्रम 10वें ओवर के दौरान घटित हुआ जब कोहली और कॉन्स्टास ओवर की समाप्ति के बाद पिच पर आपस में टकरा गए। इसके तुरंत बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच ज़ुबानी भिड़ंत भी हुई लेकिन यह ज़्यादा देर नहीं चली और उस्मान ख़्वाजा ने बीच बचाव कर दिया। इस घटना के बाद मैच रेफ़री ने कोहली पर उनकी मैच फ़ीस का 20 प्रतिशत जुर्माना और साथ ही एक डिमेरिट अंक भी दिया है।
कोहली पर ICC की आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने का आरोप है, जो "किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी के सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रेफ़री या किसी अन्य व्यक्ति (अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क" से संबंधित है। कोहली द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को स्वीकार करने के कारण किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।
सत्र में बाद में रिप्ले सामने आने पर यह दिखा कि कॉन्स्टास दूसरे छोर की ओर जा रहे थे लेकिन पिच के बाहर से गेंद को हाथ में टॉस करते हुए आ रहे कोहली कॉन्स्टास से टकरा गए।
कॉन्स्टास ने चैनल सेवन को बाद में कहा, "मैं समझ नहीं पाया। मैं दस्ताने ठीक कर रहा था और तब कंधे टकरा गए। लेकिन यह क्रिकेट में होता रहता है।"
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कॉमेंट्री के दौरान कहा, "ज़रा देखिए विराट कैसे चल रहे हैं। विराट पिच की दाईं तरफ़ गए और इस टकराव की शुरुआत उन्हीं की ओर से हुई।"
चैनल सेवन से बात करते हुए साइमन टॉफ़ेल ने इस घटनाक्रम पर बात करते हुए इस घटना को ICC के कोड ऑफ़ कंडक्ट के तहत अनुचित करार दिया।
"Have a look where Virat walks. Virat's walked one whole pitch over to his right and instigated that confrontation. No doubt in my mind whatsoever."
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
- Ricky Ponting #AUSvIND pic.twitter.com/zm4rjG4X9A
"डायरेक्टर द्वारा मुहैया कराए गए लॉन्ग शॉट से यह स्पष्ट होता है कि विराट कोहली अपनी लाइन बदलते हुए कॉन्स्टास की लाइन में आ रहे हैं। ICC के कोड ऑफ़ कंडक्ट में एक प्रावधान है, जो अनुचित शारीरिक व्यवहार से संबंधित है। दिन के खेल की समाप्ति के बाद देखना होगा कि कोहली का यह व्यवहार इसके दायरे में आता है या नहीं। मुझे लगता है कि अंपायर और रेफ़री इस मामले को गंभीरता से ले रहे होंगे," टॉफ़ेल ने कहा।
19 वर्षीय कॉन्स्टास ने अपने टेस्ट डेब्यू पर महज़ 52 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। कोहली के साथ जब उनका टकराव हुआ तब वह 38 गेंदों पर 27 रन बनाकर खेल रहे थे। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कुछ दर्शनीय स्कूप और रैंप शॉट खेलते हुए कॉन्स्टास ने छह चौके और दो छक्के की मदद से 65 गेंदों पर 60 रन बनाए। लंच ब्रेक से पहले वह रवींद्र जाडेजा का शिकार हुए।