मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

प्रसिद्ध, अभिमन्यु और पड़िक्कल विजय हज़ारे ट्रॉफी के नॉकआउट के लिए उपलब्ध

के एल राहुल को छुट्टी दी गई है, जबकि वॉशिंगटन सुंदर सेमीफ़ाइनल में खेल सकते हैं

Prasidh Krishna gets ready to bowl in the simulation, WACA, Perth, November 15, 2024

Prasidh Krishna ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए अपने एकमात्र टेस्ट में छह विकेट लिए थे  •  Getty Images

देवदत्त पड़िकल , प्रसिद्ध कृष्णा और अभिमन्यु ईश्वरन विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के नॉकआउट मैचों में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। वहीं केएल राहुल ने इस टूर्नामेंट से छुट्टी की मांग की थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का हिस्सा रहे वॉशिंगटन सुंदर सेमीफ़ाइनल से तमिलनाडु की टीम से खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
पड़िक्कल और प्रसिद्ध सिडनी से पूरी भारतीय टीम के साथ बुधवार को भारत के लिए प्रस्थान करेंगे लेकिन अभिमन्यु को एक दिन पहले ही भारत आने की अनुमति मिल गई थी। क्रिकेट एसोशिएशन ऑफ़ बंगाल ने उनकी फ़्लाइट का टिकट एक दिन पहले ही बुक कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया से वह पहले सिंगापुर और फिर अहमदाबाद आएंगे, इसके बाद वह वहां से वह बड़ौदा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वह अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे।
बुधवार को अभिमन्यु बंगाल की टीम के साथ अभ्यास करेंगे। प्री-क्वार्टरफ़ाइनल में बंगाल का मुक़ाबला हरियाणा के साथ है। बंगाल की टीम के एक और सदस्य आकाशदीप पीठ में लगी हल्की चोट के कारण विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए हैं। इसी चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए अंतिम टेस्ट का हिस्सा नहीं थे। भारत आने के बाद वह सीधे सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बेंगलुरू जाएंगे।
बड़ौदा के ख़िलाफ़ क्वार्टर फ़ाइनल मैच से पहले प्रसिद्ध और पड़िक्कल के 10 जनवरी तक कर्नाटक टीम में शामिल होने की उम्मीद है। पड़िक्कल ने पर्थ में भारत की 295 रन की जीत में टीम का हिस्सा थे, लेकिन रोहित शर्मा के टीम में आने के बाद उन्हें किसी भी टेस्ट में उन्हें नहीं चुना गया।
अभिमन्यु के लिए ऐसा पहली बार होगा कि वह दो महीनों के बाद किसी मैच का हिस्सा बनेंगे। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हुई सीरीज़ के दौरान वह भारतीय टीम के रिज़र्व खिलाड़ी थे। ऐसी उम्मीद थी कि रोहित के गैरमौजूदगी में उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जाएगा। लेकिन इंडिया ए के लिए खेलते हुए उन्होंने अपनी चार पारियो में सिर्फ़ 7, 12, 0 और 17 का निजी स्कोर बनाया था। इसी कारण से उनके भारतीय टीम में शामिल होने की संभावनाओं एक गहरा झटका लगा। इंडिया ए की टीम में शामिल होने से पहले दलीप ट्रॉफ़ी और रणजी ट्रॉफ़ी के दौरान वह बेहतरीन फ़ॉर्म में थे, जहां उन्होंने चार शतक लगाए थे।
ऑस्ट्रेलिया में भारत की 3-1 सीरीज़ हार के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट खिलाड़ियों को जहां भी संभव हो घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए खु़द को उपलब्ध कराने की इच्छा व्यक्त की थी।
उन्होंने कहा था, ''मैं हमेशा चाहूंगा कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले। घरेलू क्रिकेट को महत्व देने की ज़रूरत है। यदि खिलाड़ी उपलब्ध हैं और उनके पास लाल गेंद क्रिकेट खेलने की प्रतिबद्धता है, तो हर किसी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। अगर आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देंगे तो आपको कभी भी वो खिलाड़ी नहीं मिलेंगे जो आप एक टेस्ट टीम में चाहते हैं।"