ख़बरें

रोहित रणजी का अगला राउंड खेलेंगे, कोहली और राहुल उपलब्ध नहीं

कोहली और राहुल चोट के कारण रणजी ट्रॉफ़ी के अगले मुक़ाबले में हिस्सा नहीं लेंगे

KL Rahul and Virat Kohli share a light moment, India vs Sri Lanka, Men's ODI World Cup, Mumbai, November 2, 2023

KL Rahul और Virat Kohli रणजी के अगले राउंड में नहीं खेलेंगे  •  ICC/Getty Images

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यह पुष्टि की है कि वह 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफ़ी के अगले राउंड में खेलेंगे। रोहित पिछले कुछ समय से टेस्ट में बुरे फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं और भारत और ऑस्ट्रेलिया में खेले पिछले कुल आठ टेस्ट में रोहित कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए। BCCI ने हाल ही में यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर केंद्रीय तौर पर अनुबंधित खिलाड़ियों को फ़िटनेस की समस्या नहीं है तो उन्हें हर हाल में घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।
रोहित ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट नहीं खेल पाए थे, अंतिम टेस्ट में उन्होंने ख़राब फ़ॉर्म के चलते ख़ुद को टीम से बाहर बैठाने का फ़ैसला किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेली पांच पारियों में वह सिर्फ़ एक बार ही दहाई अंक का स्कोर बना पाए थे। इस सीज़न रोहित ने 15 पारियों में महज़ 10.93 की औसत से ही रन बनाए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय दल के ऐलान के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान रोहित ने कहा, "मैं खेलूंगा (रणजी ट्रॉफ़ी)।" हालांकि इसके साथ ही रोहित ने यह भी कहा कि जो खिलाड़ी तीनों प्रारूप में खेलते हैं उन्हें ब्रेक की ज़रूरत भी होती है।
रोहित ने आगे कहा, "पिछले छह-सात वर्षों में अगर आपने हमारा कैलेंडर देखा हो तो ऐसा कभी नहीं हुआ है जब हम 45 दिन घर पर बैठे हों और उस समय क्रिकेट खेली जा रही हो। आपके पास IPL के बाद समय होता है अगर उस समय क्रिकेट नहीं खेली जा रही हो। हमारे घरेलू क्रिकेट का सीज़न सितंबर-अक्तूबर से शुरू होता है और फ़रवरी-मार्च तक चलता है। यह एक ऐसा समय होता है जब भारतीय टीम भी काफ़ी क्रिकेट खेलती है। इसलिए वैसे खिलाड़ी जो कुछ प्रारूप नहीं खेल रहे हैं और उस समय अगर घरेलू क्रिकेट खेली जा रही है तो वह घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। लेकिन अगर मैं अपनी ही बात करूं, जबसे मैंने नियमित तौर पर टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है-2019 से। शायद ही हमारे पास समय बचता है।
"और जब आप साल भर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं तो आपको ब्रेक भी चाहिए होता है। ताकि आप तरोताज़ा हो सकें और अगले सीज़न के लिए ख़ुद को तैयार कर सकें। हमने इस पर चर्चा की है, ऐसा नहीं है कि कोई खिलाड़ी ऐसा सोचता है कि उसकी तो टीम में जगह पक्की ही है। यह सिर्फ़ इस पर आधारित है कि एक सीज़न में किसी खिलाड़ी ने कितनी क्रिकेट खेली और उसे कितनी ज़रूरत है। इन्हीं सब चीज़ों के आधार पर हम तय करते हैं कि कुछ खिलाड़ी कितनी क्रिकेट खेलेंगे। और अब तो यह अनिवार्य भी कर दिया है कि अगर खिलाड़ियों के पास समय है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।"
रोहित ने हाल ही में मुंबई के रणजी दल के साथ वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास भी किया था। रोहित ने अपना पिछला रणजी ट्रॉफ़ी मैच 2015-16 के सीज़न में खेला था, जहां उन्होंने एकमात्र मैच में नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए उत्तर प्रदेश के ख़िलाफ़ 113 रनों की पारी खेली थी। रणजी ट्रॉफ़ी में मुंबई का अगला मैच घरेलू मैदान BKC में जम्मू और कश्मीर ख़िलाफ़ है।

कोहली और राहुल उपलब्ध नहीं

विराट कोहली और केएल राहुल ने BCCI की मेडिकल टीम को सूचित किया है कि चोटों की वजह से वे 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफ़ी के अगले राउंड में नहीं खेल पाएंगे।
कोहली को गर्दन में दर्द है और उन्होंने 8 जनवरी को (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी समाप्त होने के एक दिन बाद) इंजेक्शन लिया था। उन्होंने बताया कि दर्द अभी भी बरकरार है, जिसके चलते वह दिल्ली के रणजी मैच - जो सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में होगा - में नहीं खेल पाएंगे।
राहुल के बारे में जानकारी मिली है कि उनकी कोहनी में समस्या है, जिसके चलते वे कर्नाटक और पंजाब के बीच बेंगलुरु में होने वाले रणजी मुक़ाबले में नहीं खेल पाएंगे। गुरुवार को BCCI ने खिलाड़ियों के लिए एक अनोखी गाइडलाइंस जारी की, जिसमें घरेलू क्रिकेट में भाग लेना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि कोई खिलाड़ी किसी कारण से घरेलू क्रिकेट में भाग नहीं ले पाता है, तो उसे चयन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष से स्वीकृति लेनी होगी।
कोहली और राहुल के पास रणजी ट्रॉफ़ी का आख़िरी राउंड (30 जनवरी से शुरू) खेलने का एक और मौक़ा होगा। हालांकि चयनकर्ता इस बात से चिंतित होंगे क्योंकि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ 6 फ़रवरी से शुरू हो रही है। दोनों खिलाड़ियों के इंग्लैंड सीरीज़ और चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए चयन की संभावना है, जिसकी टीम की घोषणा शनिवार को होगी।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्‍यूज एडिटर हैं।