मैच (19)
AUS-WA vs IND-WA (1)
CPL (2)
Top End T20 (4)
द हंड्रेड (पुरूष) (3)
द हंड्रेड (महिला) (3)
One-Day Cup (6)
ख़बरें

आगामी घरेलू सत्र में बड़ौदा के लिए खेलेंगे जितेश शर्मा

इस बात की भी पूरी उम्मीद है कि स्वप्निल सिंह अब उत्तराखंड की जगह त्रिपुरा से खेलेंगे

Jitesh Sharma's unbeaten 85 helped RCB pull off a big chase, Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Lucknow, May 27, 2025

जितेश शर्मा ने IPL 2025 में RCB की ख़िताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी  •  BCCI

विदर्भ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के विकेटकीपर जितेश शर्मा आगामी सत्र में बड़ौदा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
31 वर्षीय जितेश ने 2024-25 रणजी ट्रॉफ़ी में एक भी मैच नहीं खेला था। वह कप्तान और पहले पसंद विकेटकीपर अक्षय वाडकर के विकल्प के रूप में टीम में मौजूद रहे। हालांकि, वह करुण नायर की अगुवाई वाली विदर्भ की सफे़द गेंद टीमों का हिस्सा बने रहे।
बताया जा रहा है कि बड़ौदा में उनका स्थानांतरण कुछ समय से प्रक्रिया में था। यह कदम क्रुणाल पंड्या से उनके क़रीबी रिश्तों और IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के ख़िताबी जीत के दौरान दोनों के साथ खेलने के चलते संभव हो पाया।
यह बदलाव जितेश को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी जगह पक्की करने का एक नया मौक़ा दे सकता है। 2015-16 में पदार्पण के बाद से जितेश पिछले दस सत्रों में केवल 18 प्रथम श्रेणी मैच ही खेल सके हैं। उनका औसत 24.48 है, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने आख़िरी बार कोई प्रथम श्रेणी मैच लगभग 18 महीने पहले खेला था।
लाल गेंद क्रिकेट में सीमित मौकों के बावजूद, जितेश ने पिछले कुछ वर्षों में छोटे प्रारूपों में खु़द को साबित किया है। 2023 में पंजाब किंग्स की ओर से IPL में उभरने के बाद, उन्होंने अक्तूबर में एशियन गेम्स के दौरान भारत के लिए T20I में पदार्पण किया। वह अब तक नौ T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
इस साल IP:L 2025 में, जितेश ने RCB के लिए एक फ़िनिशर की भूमिका निभाई और लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ नाबाद 85 रन की पारी खेली, जिससे टीम शीर्ष दो में जगह बना पाई। वह उस टूर्नामेंट में रजत पाटीदार के उपकप्तान थे और पाटीदार के चोटिल होने पर कप्तानी भी की।
वहीं, RCB के उनके साथी स्वप्निल सिंह (जो मेगा ऑक्शन में टीम के एकमात्र RTM (राइट टू मैच) पिक थे) त्रिपुरा जाने वाले हैं। स्वप्निल ने RCB के लिए एक भी मैच नहीं खेला और 2024-25 में उत्तराखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेला, जहां उन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी के पांच मैचों में 18 विकेट लिए। सफ़ेद गेंद के टूर्नामेंट में प्रदर्शन सामान्य रहा।
चेन्नई के क्लब क्रिकेट सर्किट में नियमित रूप से खेलने वाले स्वप्निल हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में चेपॉक सुपर गिलीज़ का हिस्सा थे। उन्होंने आठ मैचों में तीन विकेट लिए और आठ पारियों में कुल 85 रन बनाए।