मैच (16)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
BAN vs PAK (1)
ENG-W vs IND-W (1)
MAX60 (5)
Blast Women League 2 (4)
WCL (2)
WI vs AUS (1)
फ़ीचर्स

तुषार रहेजा से लेकर अक्षत रघुवंशी तक, राज्यों के T20 लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी

इन खिलाड़ियों को इन प्रदर्शन की बदौलत IPL में जगह मिल सकती है

भले ही अभी BCCI घरेलू टूर्नामेंट्स का ऑफ़-सीज़न चल रहा है, लेकिन कई राज्य संघों ने इस मौक़े का पूरा फ़ायदा उठाते हुए अपनी T20 लीग आयोजित की है। ये प्रतियोगिताएं सीमित मौक़ा पाने वाले घरेलू स्तर के खिलाड़ियों और उभरती प्रतिभाओं के लिए, IPL स्काउट्स और राज्य चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने का अहम मंच बन गई हैं। यहां देशभर की छह अलग-अलग लीग के कुछ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर नज़र डालते हैं।
तुषार रहेजा - TNPL
एक आक्रामक ओपनर जो विकेटकीपिंग भी कर सकता है। तुषार रहेजा पिछले दो TNPL सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पहले वह पावरप्ले में तेज़ गेंदबाज़ों पर आक्रमण करने के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब वह एक संतुलित बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस सीज़न में उन्होंने स्पिन के ख़िलाफ़ भी बेहतर खेल दिखाया है। वरुण चक्रवर्ती और आर अश्विन जैसे गेंदबाज़ों को उन्होंने जिस तरह खेला, वह इसका साफ़ सबूत है।
तिरुप्पुर को ख़िताब जिताने के बाद जब रहेजा से IPL के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए बात को टाल दिया। लेकिन नौ पारियों में 488 रन और 185.55 का स्ट्राइक रेट बताता है कि वह IPL में जगह बनाने से ज़्यादा दूर नहीं है।
अक्षत रघुवंशी - मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग
"मैंने 21 साल की उम्र में इससे ज़्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं देखा। उनका भविष्य बहुत बड़ा है।" यह राज्य के सीनियर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर की राय है, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ रघुवंशी के बारे में, जो टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले नहीं लेकिन सबसे अलग बल्लेबाज़ नज़र आए।
स्काउट्स और कोच मानते हैं कि वह अगला प्रियांश आर्या जैसा IPL सितारा बन सकते हैं। रघुवंशी ने जब भोपाल लेपर्ड्स के ख़िलाफ़ 45 गेंदों पर 105 रन बनाए तो उन्होंने सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने चार पारियों में 177 के स्ट्राइक रेट के साथ 239 रन बनाए। 2022 में MP के रणजी ट्रॉफ़ी जीतने वाले अभियान का हिस्सा बनने के बाद से उनका करियर थोड़ा रुक गया था, लेकिन हाल की सीमित ओवर क्रिकेट में उनका प्रदर्शन, उम्मीद जगाता है।
क्रेन्स फ़ुलेट्रा - सौराष्ट्र प्रो T20
बाएं हाथ के कलाईयों के स्पिनर दुर्लभ होते हैं और सिर्फ़ 21 साल की उम्र में क्रेन्स फ़ुलेट्रा की स्किल और संयम का मेल सौराष्ट्र के लोगों को उत्साहित कर रहा है।
जयदेव उनादकट ने उन्हें सबसे पहले देखा और राजकोट में नेट गेंदबाज़ के तौर पर बुलाया। फिर उन्हें 2024-25 के सीज़न में विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी टीम में शामिल किया गया, जहां उन्होंने कर्नाटक के ख़िलाफ़ डेब्यू किया। बाद में वह IPL 2025 में सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ नेट गेंदबाज़ के रूप में जुड़े।
हाल ही में उन्होंने सौराष्ट्र प्रो T20 लीग में अनमोल किंग्स हालार के लिए नौ मैचों में दस विकेट लिए और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। वह फ़िलहाल सौराष्ट्र की अंडर-23 टीम का हिस्सा हैं और सीनियर टीम में जगह पक्की करना अब सिर्फ़ समय की बात है।
साईराज पाटिल - T20 मुंबई लीग
मध्य क्रम का एक पावर-हिटर जो मध्यम तेज़ गेंदबाज़ी भी कर सकता है। साईराज पाटिल के हरफ़नमौला प्रदर्शन ने उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनाया और उन्हें यह पुरस्कार रोहित शर्मा ने दिया। 28 साल के पाटिल ने छह पारियों में सबसे ज़्यादा 16 छक्के लगाए और 15.3 ओवर में सात विकेट भी लिए।
भारत में लंबे छक्के लगाने और गेंदबाज़ी भी कर सकने वाले ऐसे हरफ़नमौला खिलाड़ी बहुत कम हैं, इसलिए पाटिल को IPL में चुने जाने का अच्छा मौक़ा है। वह मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी भी खेल चुके है।
अतीत सेठ - बड़ौदा प्रीमियर लीग
श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन वाले बैच के पूर्व अंडर-19 सितारे अतीत सेठ बड़ौदा प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में अकेले ही विरोधियों पर भारी पड़े। उन्होंने ऑरेंज और पर्पल दोनों कैप जीता।
वह लगभग एक दशक से बड़ौदा की रणजी ट्रॉफी टीम का अहम हिस्सा हैं, लेकिन कभी IPL नहीं खेले। उन्हें अक्सर शीर्ष क्रम में भेजा जाता है, लेकिन वह नीचे भी खेल सकते हैं और गेंद से ब्रेकथ्रू भी दिलाने की क्षमता रखते हैं, जो IPL फ़्रैंचाइज़ियों को आकर्षित कर सकता है।
आदिल अयूब तुंडा - पॉन्डिचेरी प्रीमियर लीग
6 फ़ीट 5 इंच की लंबाई वाले आदिल अयूब तुंडा की मौज़ूदगी प्रभावशाली है और वह अपनी लंबाई से अतिरिक्त उछाल पैदा करने की क्षमता रखते हैं, जो उन्हें बाक़ियों से अलग बनाती है। डेथ ओवरों में उनके वाइड यॉर्कर और चतुर वेरिएशन को कोच और स्काउट्स ने सराहा है।
जम्मू-कश्मीर में पैदा हुए और पले-बढ़े तुंडा अब बेहतर मौक़ों और स्पष्ट दिशा की तलाश में दक्षिण की ओर आ गए हैं। मौजूदा सीज़न में छह मैचों के बाद वह दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। यह 2024 की उनकी शानदार परफ़ॉर्मेंस का अच्छा फ़ॉलो-अप है, जहां उन्होंने 21 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी।
अगली कड़ी में हम महाराष्ट्र T20 लीग, बंगाल T20, महाराजा T20 लीग, UP T20 लीग, DPL, शेर-ए-पंजाब और केरल क्रिकेट लीग के खिलाड़ियों पर नज़र डालेंगे।