अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे आंद्रे रसल
जमैका में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलेंगे अपना आख़िरी T20I
ESPNcricinfo स्टाफ़
17-Jul-2025
रसल ने 84 T20I खेले हैं, जिनमें उनके नाम 61 विकेट हैं • AFP/Getty Images
वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर आंद्रे रसल अपने घरेलू मैदान सबीना पार्क, जमैका में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले दो T20I खेलने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे।
रसल 37 वर्ष के हैं और 2019 से केवल T20I खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक 84 T20I खेले हैं। उनका संन्यास फ़रवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले अगले T20 वर्ल्ड कप से सिर्फ़ सात महीने पहले हो रहा है। उन्होंने एक टेस्ट और 56 ODI भी खेले हैं।
रसल ने कहा, "वेस्टइंडीज़ का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन की सबसे गर्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है। जब मैं बच्चा था, तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस स्तर तक पहुंचूंगा। लेकिन जैसे-जैसे आप खेलते हैं और खेल से प्यार करने लगते हैं, तब आप समझते हैं कि क्या हासिल कर सकते हैं। यह सोच मुझे बेहतर बनने की प्रेरणा देती रही क्योंकि मैं मैरून रंग में अपनी छाप छोड़ना चाहता था और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहता था।"
"मुझे वेस्टइंडीज़ के लिए खेलना पसंद है और मुझे अपने घर में, अपने परिवार और दोस्तों के सामने खेलना पसंद है। मैं अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर ऊंचाई पर समाप्त करना चाहता हूं और आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श बनना चाहता हूं।"
निकोलस पूरन के बाद दो महीने से कम समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने वाले रसल दूसरे बड़े वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी होंगे। समझा जाता है कि वेस्टइंडीज़ के चयनकर्ता रसल की घोषणा की उम्मीद नहीं कर रहे थे।
रसल वेस्टइंडीज़ की उन टीमों का हिस्सा रहे, जब उन्होंने 2012 और फिर 2016 में T20 विश्व कप जीता था।