WBBL : एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ जुड़ीं स्मृति मांधना
मांधना को प्री ड्राफ़्ट साइनिंग के तहत स्ट्राइकर्स ने अपने दल में शामिल किया है
ESPNcricinfo स्टाफ़
27-Aug-2024
मांधना स्ट्राइकर्स के शीर्ष क्रम को मज़बूती प्रदान करेंगी • ACC
गत विजेता एडिलेड स्ट्राइकर्स ने भारतीय सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मांधना को आगामी WBBL सीज़न के लिए अपने साथ जोड़ा है।
मांधना को प्री ड्राफ़्ट साइनिंग के तहत स्ट्राइकर्स ने अपने दल में शामिल किया है। स्ट्राइकर्स उनकी चौथी WBBL टीम होगी। इससे पहले वह ब्रिस्बेन हीट, होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर का हिस्सा रह चुकी हैं। 2021 में सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के ख़िलाफ़ 64 गेंदों पर नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी जो कि टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त तौर पर दूसरा व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर है।
इस साल की शुरुआत में मांधना की कप्तानी में WPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जीत मिली थी। WPL में RCB की कोच ल्यूक विलियम्स स्ट्राइकर्स के साथ भी उसी भूमिका में हैं।
मांधना ने कहा, "मैं हमेशा ऑस्ट्रेलिया में खेलने को लेकर काफ़ी उत्साहित रहती हूं। जैसा स्ट्राइकर्स का इतिहास है, उसे देखते हुए मैं टीम के लिए योगदान देने को लेकर काफ़ी उत्साहित हूं। ल्यूक के साथ काम करने में भी मज़ा आएगा।एक दूसरे के साथ हमारा पिछला अनुभव भी शानदार रहा है तो इसी को आगे जारी रखने की कोशिश होगी।"
Welcome to the Strikers @mandhana_smriti!
— Adelaide Strikers (@StrikersBBL) August 26, 2024
The Indian superstar is joining us for #WBBL10!
Read more: https://t.co/aOZC8Lf6b1#ourcityourteam #smritimandhana pic.twitter.com/t9WdQJ4vU6
स्ट्राइकर्स की टीम काफ़ी समय से मांधना को अपने साथ जोड़ना चाहती थी लेकिन पिछले सीज़न अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ख़ुद को ड्राफ़्ट के लिए नॉमिनेट नहीं किया था।
विलियम्स ने कहा, "स्मृति एक अतुलनीय प्रतिभा हैं, मैं स्ट्राइकर्स में उनका स्वागत करने को लेकर काफ़ी उत्साहित हूं। उनकी तकनीकी क्षमता, अनुभव और रणनीति हमारे लिए काफ़ी महत्वपूर्ण रहने वाला है। टीम के लिए मैदान पर वह जैसा समर्पण और ऊर्जा लाती हैं, मैं उसकी साक्षी रह चुकी हूं। उनकी योग्यता और नेतृत्व क्षमता अगले सीज़न में हमारे लिए काफ़ी काम आएगी।"
स्ट्राइकर्स अपने शीर्ष क्रम को और मज़बूत कर सकते हैं। 1 सितंबर को ड्राफ़्ट में वह साउथ अफ़्रीका की कप्तान लॉरा वुल्फ़ार्ट को दोबारा अपने दल में शामिल करने की कोशिश कर सकते हैं।