गेंदों के लिहाज़ से वनडे में सबसे तेज़ पंजा किस गेंदबाज़ के नाम है?
एक टेस्ट पारी में टीम के लिए दो बल्लेबाज़ों द्वारा सर्वाधिक रन प्रतिशत का योगदान किनके नाम है?
स्टीवन लिंच
29-Jul-2025 • 12 hrs ago

Mushfiqur Rahim और Litton Das ने 2022 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 86.5% रनों का योगदान दिया था • AFP/Getty Images
मुझे पता है कि एक पूर्ण टेस्ट पारी में किसी बल्लेबाज़ द्वारा टीम के लिए सर्वाधिक रन प्रतिशत का रिकॉर्ड चार्ल्स बैनरमैन के नाम है। लेकिन दो बल्लेबाज़ों द्वारा सर्वाधिक रन प्रतिशत का रिकॉर्ड किनके नाम है? क्या बर्मिंघम में हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ इस आंकड़े के क़रीब पहुंचे थे? भारत से कुणाल ने पूछा
इस महीने की शुरुआत में एजबेस्टन टेस्ट में हैरी ब्रूक ने 158 और जेमी स्मिथ ने 184 रनों की नाबाद पारी खेली। यह इंग्लैंड के कुल रन का 84.03 फ़ीसदी था जो कि इस सूची में दोनों बल्लेबाज़ों को चौथे स्थान पर पहुंचाता है। इस सूची में शीर्ष पर मुश्फ़िक़ुर रहीम (175 नाबाद) और लिटन दास (141) हैं जिन्होंने मिलकर 2022 में, मीरपुर में बांग्लादेश द्वारा श्रीलंका के ख़िलाफ़ बनाए गए 365 रनों के 86.58 फ़ीसदी रन बनाए थे।
इस सूची में दूसरे स्थान पर साउथ अफ़्रीका के केपलर वेसल्स (74) और पीटर कर्स्टन (52) जिन्होंने साउथ अफ़्रीका के कबमैक टेस्ट में 1992 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ ब्रिजटाउन में अपनी टीम के 148 रनों के 85.14 फ़ीसदी रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स बैनरमैन के नाम एक पूर्ण टेस्ट पारी में टीम के लिए सर्वाधिक रन प्रतिशत बनाने वाले बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड है। यह कारनामा उन्होंने मार्च 1877 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 165 (रिटायर्ड हर्ट) रन बनाए थे जो कि टीम द्वारा बनाए गए 245 रनों की तुलना में 67.34 फ़ीसदी रन थे।
दूसरे टेस्ट के बाद शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी औसत में 6.15 की बढ़ोतरी हुई। क्या यह किसी बल्लेबाज़ द्वारा 50 या उससे अधिक पारी खेलने के बाद औसत में आई सर्वाधिक बढ़ोतरी भी थी? भारत से सागर अय्यर ने पूछा
एजबेस्टन में 269 और 161 रनों की पारी खेलने के बाद शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी औसत 36.57 से 42.72 तक पहुंच गई। यह उनका 34वां टेस्ट और 62वीं और 63वीं पारी थी।
कम से कम 50 टेस्ट पारियों के आधार पर बात करें तो यह निश्चित तौर पर किसी बल्लेबाज़ की औसत में हुई सबसे अधिक बढ़ोतरी थी। गिल ने इस मामले में इंग्लैंड के वैली हैमंड को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1933 में क्राइस्टचर्च में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेलते हुए 336 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वो हैमंड की 64वीं टेस्ट पारी थी और उनकी औसत में 6.00 की बढ़ोतरी हुई थी। इस पारी के बाद उनकी औसत 60.33 से बढ़कर 66.33 हो गई थी।
लेस्टरशायर के 398 रनों के टोटल में 3 शतक लगे, जिसमें सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 150 था। ज़ाहिर तौर पर यह एक रिकॉर्ड होगा? इंग्लैंड से बेन प्रीडी ने पूछा
पिछले सप्ताह डर्बी में खेले गए चैंपियनशिप मैच में लेस्टरशायर की पारी में रेहान अहमद ने 115, लुईस हिल ने 151 और कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 101 रनों की पारी खेली। अन्य आठ बल्लेबाज़ों ने मिलकर सिर्फ़ 15 रन ही बनाए जिसमें चार डक और एक शून्य पर नाबाद का निजी स्कोर शामिल था।
हालांकि यह तीन शतकों के साथ सबसे न्यूनतम टोटल नहीं है। 2014 में बेंगलुरु में खेले गए रणजी ट्रॉफ़ी के क्वार्टर-फ़ाइनल मुक़ाबले में रॉबिन उथप्पा, करुण नायर और चिदंबरम गौतम ने 100 रनों की पारी खेली और कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश के ख़िलाफ़ कुल 349 रन बनाए थे। कर्नाटक की पारी में चार डक भी शामिल थे, हालांकि 150 के स्कोर के साथ लेस्टरशायर की तीन शतकों वाली पारी के लिहाज़ से यह न्यूनतम स्कोर ज़रूर था।
2017 में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ उस्मान शिनवारी ने अपनी 21वीं गेंद पर ही पंजा निकाल लिया था। क्या यह वनडे में गेंदों के लिहाज़ से सबसे तेज़ पंजा है? पाकिस्तान से ज़हीर अहमद ने पूछा
उस्मान शिनवारी ने यह कारनामा अक्तूबर 2017 में शारजाह में श्रीलंका के ख़िलाफ़ किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पाकिस्तान के लिए सबसे तेज़ वनडे पंजा था (क्योंकि हमारे पास हर मुक़ाबले का गेंद दर गेंद डाटा नहीं है) लेकिन इससे और तेज़ पंजे भी निकाले गए हैं।
तीन गेंदबाज़ वनडे में अपनी 16वीं गेंद पर पंजा निकाल चुके हैं। चामिंडा वास ने 2003 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक निकाली थी और इसके अलावा उन्होंने इस ओवर में एक और विकेट निकाला था। मोहम्मद सिराज ने भी 2023 में कोलंबों में श्रीलंका के ख़िलाफ़ यह कारनामा किया था। 2023 में USA के लिए अली ख़ान ने जर्सी के ख़िलाफ़ भी 16वीं गेंद पर पंजा हासिल किया था।
क्या किसी बल्लेबाज़ ने टेस्ट के पहले और चौथी पारी में शतक लगाया है? यह मेरे पिछले सवाल की अगली कड़ी है जिसमें मैंने किसी बल्लेबाज़ द्वारा टेस्ट की पहली और तीसरी पारी में शतक लगाने के बारे में पूछा था। श्रीलंका से निर्मल मेंडिस ने पूछा
आपके पिछले सवाल के दो जवाब थे और इस सवाल का एकमात्र जवाब है। मैच की पहली और चौथी पारी में शतक लगाने के लिए ज़रूरी है कि पहली पारी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ की टीम विपक्षी टीम को फ़ॉलो ऑन दे और फिर चौथी पारी में हासिल करने का इतना लक्ष्य हो कि वही बल्लेबाज़ शतकीय पारी खेल सके।
साउथ अफ़्रीका के पूर्व कप्तान एलन मेलविन 1947 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में यह कारनामा कर चुके हैं। उनकी टीम ने पहली पारी में 533 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 189 रन बनाए थे। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 208 रन ही बना पाई जिसके चलते साउथ अफ़्रीका ने फ़ॉलो ऑन दिया। हालांकि डेनिस कॉम्पटन की 163 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 551 रन बनाए जिसके चलते चार दिवसीय मैच में साउथ अफ़्रीका को 227 रनों का लक्ष्य मिला। मेलविल के दूसरे शतक पर पहुंचने के बाद साउथ अफ़्रीका 166 के स्कोर पर एक विकेट के नुक़सान पर ड्रॉ के लिए राज़ी हो गया।
उपरोक्त कुछ जवाबों में ESPNcricinfo की स्टैट्स टीम से शिवा जयरमन ने सहायता की।
आप अपने सवाल फ़ीडबैक फ़ॉर्म और आस्क स्टीवन के फ़ेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं।
स्टीवन लिंच Wisden on the Ashes के अपडेटेड संस्करण के एडिटर हैं।