मैच (23)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
Fantasy

फ़ैंटसी XI : दिल्ली-पंजाब मैच में लिविंगस्टन होंगे बड़े खिलाड़ी

दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाज़ भी अच्छे विकल्प

Liam Livingstone celebrates his fifty, Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2022, DY Patil Stadium, Mumbai, April 17, 2022

पिछले मैच में अर्धशतक बनाने के बाद लिविंगस्टन  •  BCCI

20 अप्रैल: दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

सुरक्षित एकादश: ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, लियम लिविंगस्टन (उपकप्तान), ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा
कप्तान: डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर आईपीएल में सर्वाधिक सफल होने वाले विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं। पिछली दो पारियों में उनका स्कोर 61 और 66 का रहा है। पंजाब के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड तो और भी बेहतरीन है और वह इस टीम के ख़िलाफ़ 21 मैचों में 49.74 के औसत और 139.79 के स्ट्राइक रेट से 11 अर्धशतकों के साथ सर्वाधिक 945 रन बना चुके हैं।
उपकप्तान : लियम लिविंगस्टन
लियम लिविंगस्टन ने आईपीएल 2022 की छह पारियों में 185.12 के स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए हैं और वह पंजाब किंग्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। ब्रेबोर्न स्टेडियम में उन्होंने इस सीज़न दो पारियों में 64(27) और 60(32) का स्कोर बनाया है। पावरप्ले में उनके नाम बिना आउट हुए 29 गेंदों में 67 रन है। वह जितना ऊपर आएंगे, उतना ही उनकी टीम और फ़ैंटसी खिलाड़ियों के लिए अच्छा होगा।
धाकड़ खिलाड़ी
शिखर धवन: धवन पिछले मैच में असफल रहे, जो कि इस सीज़न में ऐसा सिर्फ़ पहला मौक़ा था। उन्होंने छह पारियों में 205 रन बनाए हैं। पिछले सीज़न दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले धवन ने दिल्ली के ख़िलाफ़ रन भी बनाए हैं। उनके नाम दिल्ली के ख़िलाफ़ 15 पारियों में 37.29 के औसत और 142.33 के स्ट्राइक रेट से 522 रन हैं।
पृथ्वी शॉ: पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स की तरफ़ से इस सीज़न सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उनके नाम पांच पारियों में 164.48 के स्ट्राइक रेट से 176 रन हैं। इस स्टेडियम में भी उन्होंने पिछले दो मैचों में 38(24) और 51(29) का स्कोर बनाया है। पिछले सीज़न से वह आईपीएल में सर्वाधिक पावरप्ले रन बनाने वाले भी बल्लेबाज़ हैं और उनके नाम पावरप्ले में 20 पारियों में 168.18 के स्ट्राइक रेट से 481 रन दर्ज है।
ज़रा हट के
कगिसो रबाडा: पांच मैचों में सात विकेट लेकर रबाडा एकादश में आने के प्रबल दावेदार बनते हैं। 2020 से डेथ ओवर्स में उनके नाम संयुक्त रुप से सर्वाधिक 31 विकेट हैं।
ख़लील अहमद: रबाडा की तरह इस सीज़न में अब तक एक भी मैच ऐसा नहीं गया है, जब ख़लील अहमद ने कोई विकेट नहीं झटका हो। उन्होंने ब्रेबोर्न स्टेडियम में पिछले दो मैचों में 3/25 और 2/27 के आंकड़े दर्ज किए है।
यह एकादश होगा बड़ा दांव ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ (कप्तान) डेविड वॉर्नर, मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, शाहरुख़ ख़ान, अक्षर पटेल, लियम लिविंगस्टन (उपकप्तान), कगिसो रबाडा, ख़लील अहमद, राहुल चाहर