मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
Fantasy

फ़ैंटसी XI: बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी को बनाइए कप्तान

यशस्वी, चहल, संजू और पाटीदार इस मैच के बड़े खिलाड़ी

Faf du Plessis played the perfect support role in the hundred-run opening partnership, Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans, IPL 2022, Wankhede Stadium, Mumbai, May 19, 2022

फ़ाफ़ इस सीज़न शानदार फ़ॉर्म में हैं  •  BCCI

27 मई: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, क्वालीफ़ायर 2, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

सुरक्षित एकादश: जॉस बटलर, संजू सैमसन, फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, देवदत्त पड़िक्कल, यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, युज़वेंद्र चहल, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, ओबेद मकॉय
कप्तान: फ़ाफ़ डुप्लेसी
इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों में साउथ अफ़्रीका के पूर्व कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी का आईपीएल प्लेऑफ रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन है- 13 मैच, 134.88 का स्ट्राइक रेट और 348 रन। उन्होंने आईपीएल प्लेऑफ़ में तीन प्लेयर ऑफ़ द मैच पुरस्कार भी जीते हैं, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक है। वह इस सीज़न में भी बेंगलुरु के लिए 15 मैचों में 443 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
उपकप्तान: यशस्वी जायसवाल
इस युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ के लिए यह सीज़न एक रोलर-कोस्टर की तरह था। शुरुआत के कुछ मैचों में ख़राब फ़ॉर्म के कारण उन्हें टीम से हटा दिया गया था। हालांकि उन्होंने अब ज़ोरदार वापसी की है। उन्होंने पावरप्ले में 135.78 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए हैं, जो इस सीज़न में एक भारतीय सलामी बल्लेबाज के लिए सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट में से एक है।
ज़रूर चुनें
संजू सैमसन: राजस्थान के कप्तान सैमसन पिछले मैच में 26 गेंदों में 47 रन बनाकर अच्छे और स्ट्राइकिंग फ़ॉर्म में दिखे थे। हालांकि उनके नाम इस सीज़न में केवल दो 50+ का स्कोर दर्ज है, लेकिन उन्होंने इस सीज़न में लगातार अच्छा खेल दिखाते हुए 15 मैचों में 150.35 के स्ट्राइक रेट से 421 रन बनाए हैं।
युज़वेंद्र चहल: मौजूदा पर्पल कैपधारी चहल ने इस सीज़न में 15 मैचों में 26 विकेट लिए हैं। उन्हें यह मैदान भी भाता है और उन्होंने यहां सात मैचों में सात विकेट लिए हैं।
ज़रा हट के
हर्षल पटेल: पिछले सीज़न के पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल के इस सीज़न में भले ही उतने विकेट न हों, लेकिन डेथ ओवरों में वह बहुत प्रभावी रहे हैं। उन्होंने इस सीज़न में 7.56 की प्रभावशाली इकॉनमी से 14 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। वह राजस्थान के ख़िलाफ़ 12.40 की स्ट्राइक रेट से आठ मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं।
ओबेद मकॉय: वेस्टइंडीज के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मकॉय ने इस सीज़न में डेथ ओवरों में 46 गेंदों में 11.33 की औसत से छह विकेट लिए हैं। टी20 में 2021 से उनके नाम 19 मैचों में 32 विकेट लिए हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव: दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन (कप्तान), विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी, देवदत्त पड़िक्कल, यशस्वी जायसवाल, ग्लेन मैक्सवेल (उपकप्तान), जॉश हेज़लवुड, युज़वेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, वनिंदु हसरंगा