Features

167/0 से 231 पर ऑल आउट: भारतीय महिला टीम का अनचाहा रिकॉर्ड

ये सभी आंकड़ें भारत की पहली पारी के कोलैप्स के आंकड़े पर आधारित हैं

भारतीय टीम के स्कोर 231 में से 72.29 प्रतिशत रन शेफ़ाली और स्मृति वर्मा की साझेदारी से थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 167 रन जोड़े। ऐसा बस इससे पहले एक बार हुआ है जब इससे आगे यह प्रतिशत पहुंचा है। जो​डी फ‍िल्‍डस और रचेल हैंस की ऑस्‍ट्रेलियाई जोड़ी ने 2009 में इंग्‍लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की थी और यह कुल स्कोर 309 रन का 74.11 प्रतिशत था।
64 - रन भारतीय टीम ने पहले विकेट के गिरने और 10वें विकेट के गिरने के बीच बनाए। यह भारतीय महिला टीम का दूसरा सबसे खराब अंतर है टेस्‍ट क्रिकेट की एक पारी में बिखरने का। भारत की महिला टीम वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 1976 में 65 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, तब ओपनिंग साझेदारी 28 रन की हुई थी।
20 - रन जोड़े भारतीय टीम ने दूसरे से सातवें विकेट के बीच। यह भारतीय टीम का टेस्ट की पारी में सबसे खराब प्रदर्शन है। यह महिला क्रिकेट के इतिहास में भी तीसरा सबसे कम रनों का स्कोर है, जहां दूसरे से सातवें विकेट के ​बीच इतने कम रन बने हैं।
6 - बार ही महिला टेस्ट क्रिकेट में ऐसा हुआ है जब ओपनिंग साझेदारी करने के बाद बाद कोई टीम बिखर गई। महिला टेस्ट क्रिकेट में केवल 31 बार ही ओपनिंग साझेदारी में 100 या उससे अधिक रन बने हैं। वैसे इन छह मौकों पर भारतीय टीम का 231 रन का स्कोर सबसे कम है। इससे पहले यह स्कोर इंग्लैंड (285) के नाम था जो उन्होंने 2004 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बनाए थे, जहां ओपनिंग साझेदारी 163 रन की हुई थी।
1 - टेस्ट क्रिकेट में 150 रन से अधिक की ओपनिंग साझेदारी होने के बावजूद काफी कम बार ऐसा हुआ है जब बल्लेबाज़ी करने वाली टीम बड़ा स्कोर करने में नाकाम हुई हैं। इससे पहले साल 2001 में जिंबाब्वे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में 164 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी, उसके बाद पूरी टीम 228 रन पर आउट हो गई थी।
167 - वर्मा और मांधना के बीच ओपनिंग पार्टनरशिप, भारतीय महिलाओं के लिए टेस्ट में सर्वोच्च और महिला टेस्ट में चौथी सबसे बड़ा ओपनिंग स्टैंड है। भारत के लिए पिछला सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारी 1984 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गार्गी बनर्जी और संध्या अग्रवाल के बीच 157 रनों का था।
8 - रन पहली पारी में भारत के नंबर 3 से 6 तक के बल्लेबाजों ने सामूहिक रूप से बनाए। महिलाओं की टेस्ट पारी में यह तीसरा सबसे कम स्कोर है, जो नंबर 3, 4, 5 और 6 क्रम बल्लेबाजों के द्वारा एक साथ बनाया गया है।

संपत बंदारुपली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में एसोसिएट सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।